78 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
डीएम-एसपी ने दी जनपदवासियों को बधाई
स्वतंत्रता दिवस पर जारी किया संदेश
जनपदवासियों को से की इस बात की अपील
चंदौली जिले के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक में पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। दोनों अधिकारियों ने बधाई संदेश जारी करते हुए कहा है कि हमें आपसी भाईचारे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भारत स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार को मनाना चाहिए। साथ ही साथ हर व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान और घर पर राष्ट्रीय ध्वज को अवश्य फहराना चाहिए।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने स्वतंत्रता दिवस सभी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सम्मानित जनपदवासी पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ एवं आपसी भाईचारा के माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाएं। इसके साथ ही सभी लोग अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर देशभक्ति के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अवश्य फहराएं।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी जनपद वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सम्मानित जनपदवासी पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ एवं आपसी भाईचारा के माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाएं। इसके साथ ही सभी लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ते हुए अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर देशभक्ति के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अवश्य फहराएं।