दूसरी बार तोड़ी गयी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, तोड़ने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
अंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर किया खंडित
अराजक तत्वों ने की एक और कोशिश
क्या अबकी बार तोड़ने वाले को पकड़ पाएगी इलिया पुलिस
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के इलिया थाने के खखड़ा गांव में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार को बीती रात अराजक तत्वों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी है । प्रतिमा टूटने से नाराज दलित समाज के लोगों ने एकजुट होकर बेन धरौली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। उधर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिलते ही डायल 112मौके पर पहुंच गयी है।
इस सम्बन्ध मे गांव निवासी मुन्नी मास्टर ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव की प्रतिमा खखड़ा में कई वर्षों पूर्व लगाई गयी है। इसी वर्ष 10 मई में को भी मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब की अंगुली तोड़ दिया गया था वहीं आज बीती रात किसी व्यक्ति ने अराजकता फैलाने कि कोशिश करते हुए दूसरी बार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथ को तोड़कर खेत में फेंक दिया गया है ।
वहीं गांव के मुन्नी मास्टर ने बताया कि ये पहली घटना नहीं है। यह दूसरी बार बाबा साहब के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है और अराजकता फैलाने कि कोशिश की गयी है। इस बार आरोपी को नहीं पकड़ा गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी हरीशचंद्र सरोज ने बताया कि किसी अराजक व्यक्ति ने सौहार्द बिगाड़ने के लिए खखड़ा में लगाई गयी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव कि प्रतिमा को खंडित किया है। ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति को कतई बख्शा नहीं जाएगा।