चंदौली के डॉ. अवनीश सिंह को नेपाल में मिला ग्लोबल ह्यूमेनिटेरियन अवॉर्ड

डा0 सिंह अब तक 45 से भी ज्यादा रास्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार/ संगोष्ठियों में शोध प्रस्तुत कर चुके है । इनकी चार पुस्तकें एवं बीस से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित  है।
 

राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा के प्रोफेसर को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में हुआ सम्मान

प्रोफेसर डा0 अवनीश ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय, सैयदराजा चंदौली के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर, डा0अवनीश कुमार  सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय  स्तर पर ग्लोबल ह्यूमनीटेरियन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि  त्रिभुवन विश्वविद्यालय, के पद्मकन्या मल्टीपल कैंपस काठमांडू में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उन्होंने शोध पत्र भी प्रस्तुत किया। गुरू विद्यापीठ रोहतक एवं अपराजिता फाउंडेशन, काठमांडू (नेपाल) के संयुक्त तत्वाधान में 24 मई, 2025 को त्रिभुवन विश्वविद्यालय पद्‌द्मकन्या बहुमुखी कैम्पस, काठमांडू (नेपाल) में आयोजित  अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में  शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये डॉ० अवनीश कुमार सिंह को ग्लोबल ह्यूमनीटेरियन अवार्ड  2025 मुख्य अतिथि डा0 अमरेश कुमार सिंह,मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट काठमांडू नेपाल , विशिष्ट अतिथि पद्मम डा0 महावीर गुड्डू द्वारा  सम्मानित किया गया।

बतातें चले कि डा0 सिंह अब तक 45 से भी ज्यादा रास्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार/ संगोष्ठियों में शोध प्रस्तुत कर चुके है । इनकी चार पुस्तकें एवं बीस से ज्यादा शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित  है।

सम्मान समारोह में प्रोफेसर जयालक्ष्मी प्रधान , डा0 सुलक्षना पंण्डित, डा0संजीत वर्मा, अध्यक्ष,अपराजिता फाउंडेशन काठमांडू, डा0 विकास शर्मा अध्यक्ष,गुरु विद्यापीठ रोहतक आदि लोग उपस्थित रहें।

प्रो. सिंह को इस सम्मान के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बधाई दी।