सांसद निधि से श्री दुर्गा संस्कृत विद्यालय में बनेगा शौचालय, बच्चों के मंत्रोच्चारण से खुश हुए मंत्रीजी

पूजन करने के बाद आदिशक्ति के दुर्गा के प्रतिमा पर  मंत्री ने माल्यार्पण कर मां दुर्गा सामने खड़े होकर विधिपूर्वक पूजा अर्चन किया और उसके बाद वहां मौजूद दुर्गा मंदिर की पुजारी राधे तिवारी द्वारा उन्हें अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
 

संस्कृत विद्यालय के छात्रों का सस्वर मंत्रोच्चारण

विधिपूर्वक मंत्रों के साथ पूजन कराने पर खुश हुए मंत्रीजी

भारी उद्योग मंत्री ने विद्यालय को दिया 2 लाख का अनुदान


चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम सभा में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में पहुंचे, जहां श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक व महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विधि पूर्वक पूजन अर्चन कराया गया। जिसमें मंत्री ने वैदिक मंत्रों के साथ छात्रों ने पूजा अर्चना करायी। उनके प्रदर्शन से प्रसन्न होकर सांसद ने संस्कृत विद्यालय को 2 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शौचालय की बनवाने की घोषणा कर दी।
बता दें कि रविवार को शाम 7 बजे भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय व  जिले के सांसद कल्याणपुर स्थित ग्राम सभा के अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में पहुंचे और वहां संस्कृत विधालय के छात्रों द्वारा विधि पूर्वक उनका वैदिक मंत्रों के  माध्यम से  एक घंटे  विधिपूर्वक पूजन अर्चन कराया गया ।


पूजन करने के बाद आदिशक्ति के दुर्गा के प्रतिमा पर  मंत्री ने माल्यार्पण कर मां दुर्गा सामने खड़े होकर विधिपूर्वक पूजा अर्चन किया और उसके बाद वहां मौजूद दुर्गा मंदिर की पुजारी राधे तिवारी द्वारा उन्हें अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह तथा पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सूर्यमुनि तिवारी, ओपी सिंह को संस्कृत विद्यालय के अध्यापक बंशीधर द्विवेदी द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान अध्यापकों व छात्रों द्वारा विधि पूर्वक पूजन करने के फल स्वरुप दक्षिण के रूप में मंत्री जी द्वारा संस्कृत विद्यालय में सभी सुविधाओं युक्त 2 लाख की लागत से एक शौचालय के निर्माण करने का आश्वासन भी दिया गया।
 कहा गया कि यह जो हमारे संसदीय क्षेत्र में धरोहर के रूप में सन 1916 का स्थापित अति प्राचीन संस्कृत विद्यालय है। उसे आगे भी सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि इस जिले के धरोहर से उत्पन्न होने वाले छात्र चंदौली जनपद के साथ ही साथ पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन कर सकें।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब चुनाव नजदीक होने के कारण मैं इस विद्यालय में आयोजित कुछ कर नहीं कर पा रहा हूं। लेकिन उसे पूर्ण किया जाएगा। वहीं मौजूद विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी मिश्रा व  प्रधानाचार्य अतुल रत्न मिश्रा द्वारा मंत्री जी को एक हाल का निर्माण करके उसकी व्यवस्था करने की मांग की गई। जिस पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका भी कार्य कराया जाएगा।
वहीं वेदपाठी छात्रों के मंत्रों उच्चारण से प्रभावित होकर मंत्री ने खुद बच्चों को बुलाकर अपने पास बैठकर उनसे वेद मंत्रों को सुनने के साथ-साथ उनका व्यक्तिगत परिचय भी किया।  उनके नाम नोट करने तथा उनकी फोटो आदि खिंचवाने का काम कर उन्हें आगे भी प्रोत्साहन के रूप में बढ़ाने तथा उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ में कहा कि संस्कृत जगत के लिए मुझे जो भी करना होगा मैं करने के लिए तैयार हूं और आगे इस विद्यालय के लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास जारी रहेगा। वहीं इस दौरान मौजूद वहां मौजूद अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान अतुल रत्न मिश्रा, प्रधानाचार्य बंशीधर द्विवेदी, रजनीश पांडे, किरण पांडे, आशा, संविदा एवं भूतपूर्व प्रधानाचार्य रमेश उपाध्याय के साथ अनीश मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, शंभू मिश्रा, आदित्य तिवारी,   कृष्णकांत चौबे, अखिलानंद तिवारी, हर्षित तिवारी, धीरज तिवारी, राहुल, आशुतोष मिश्र, आशुतोष दुबे और रंजीत सहित अन्य छात्र ग्रहण मौजूद रहे।