इस मामले में चंदौली के सांसद हैं नंबर 1, बड़े मंत्री भी नहीं कर पाए अपने इलाके में ये काम

चंदौली संसदीय क्षेत्र के सभी बड़े छोटे बाजार, चट्टी चौराहा को चिन्हित कर वहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है और उसके निर्माण के बाद अगले 2 सालों तक सभी सुलभ शौचालयों की देखभाल भी कार्यदायी संस्था द्वारा की जा रही है।
 

चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र पांडेय की पहल

कार्यशैली और विकासशील सोच के चलते कर रहे काम

उच्चीकृत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण में अव्वल

चंदौली लोकसभा में हो रहा शानदार काम
 

चंदौली के सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने स्वच्छता को लेकर पूरे देश के सांसदों में एक बड़ा कार्य किया है, जिसको अगर साफ सफाई के पैमाने पर आंका जाए तो शायद देश का चंदौली पहला संसदीय क्षेत्र कहा जाएगा, जहां इतनी अधिक संख्या में उच्चीकृत सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को उनकी कार्यशैली और विकासशील सोच से ही विकास पुरुष की संज्ञा दी जाती है। डॉक्टर महेंद्र पांडेय जब पहली बार 2014 में चंदौली के सांसद बने तभी से ही संसदीय क्षेत्र में विकास की एक अनूठी पहल करते हुए स्वच्छता को लेकर बाजारों और कस्बों में लोगों की शौच की समस्या व गंदगी को दूर कराने के लिए काम करने की सोची। लोगों को कस्बे में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा देने के लिए उन्होंने कंपनियों से संपर्क किया और कंपनियों के सीएसआर फंड से स्वच्छता के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 19 करोड रुपए खर्च करवा कर एक शानदार उपलब्धि हासिल की।


 आजादी के 75 वर्ष में चंदौली में एक-दो सुलभ शौचालय दिखायी देते थे लेकिन सांसदजी ने 75 उच्ची कृत सामुदायिक शौचायलयों का निर्माण कार्य कराकर अपना दमखम दिखा दिया है। यह अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य माना जा रहा है।
चंदौली संसदीय क्षेत्र के सभी बड़े छोटे बाजार, चट्टी चौराहा को चिन्हित कर वहां सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है और उसके निर्माण के बाद अगले 2 सालों तक सभी सुलभ शौचालयों की देखभाल भी कार्यदायी संस्था द्वारा की जा रही है। संस्था की देखरेख एवं क्रियान्वयन से लोगों को एक नया संदेश देने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद इन सभी शौचालयों को वहां की नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं या ग्राम पंचायतों को सुपुर्द करने का प्लान है।
 अभी तक सीएसआर फंड क्या है इसको को कोई भी नहीं जानता था। लेकिन सांसदजी की पहल से लोगों को यह महसूस होने लगा है कि इस तरह के इस फंड का कई सामाजिक कार्य हो सकते हैं। चंदौली संसदीय क्षेत्र में अभी तक कुल 25 सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो गए हैं और 50 सामुदायिक शौचालय टाटा कंपनी द्वारा दिया गया है, जिसका शिलान्यास भी हो गया है।


 अगर इस कार्य को अन्य संसदीय क्षेत्र में सीएसआर फंड के द्वारा  किए गए कार्य के नजरिए से देखा जाए तो शायद ही देश का कोई ऐसा संसदीय क्षेत्र होगा, जहां कंपनियों के मुनाफे से स्वच्छता को लेकर इतना बड़ा कार्य किया गया होगा।
 केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय खुले मंच से ताल ठोंक कर जनता से भी आह्वान करते हैं कि आपके लिए ही आपके पैसे से विकास कार्य होता है। अगर कहीं भी गुणवत्ता में कमी होती है तो उसके लिए तत्काल मुझे सूचित करें और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसीलिए तरह के कार्यों व समर्थन के जरिए केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद की अपनी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।