डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के रोड शो में भगवामय हुआ मुग़लसराय, देखिये तस्वीरें और वीडियो
मुग़लसराय में काफ़ी देर तक गूंजता रहा नारा
रोड शो के दौरान लगाया अबकी बार एक बार फिर मोदी सरकार वाला नारा
अबकी बार महेंद्र नाथ पांडेय हैट्रिक को हैं तैयार
भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में दिखा हुजूम
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा नगर में रोड शो निकालकर लोगों से वोट मांगते हुए रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाने की अपील की।
इस दौरान जैसे ही रोड शो की शुरुआत हुई तो क्षेत्र पूरा भगवा में हो गया और अबकी बार मोदी सरकार के नारे से नगर गुंजमान हो रहा था । इसके अलावा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष में भी नारे लगा रहे थे।
बता दें कि भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अपनी रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से वोट मांगने का कार्य किया ।जिसमें मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल तथा मुगलसराय विधान सभा की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के साथ-साथ मुगलसराय की जनता इस रोड शो में सम्मिलित रहे। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे ही लोगों का हुजूम भी इस रोड शो में सम्मिलित होता जा रहा था ।
नगर में जिस प्रकार इस रोड शो को समर्थन मिल रहा था, वैसे ही प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों का हौसला भी बुलंद होता जा रहा था। फिर मोदी सरकार तथा महेंद्र नाथ पांडे हैट्रिक को है तैयार, का नारा गूंज रहा था ।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का यह रोड शो 7 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे तक चला रहा। इस रोड शो में सम्मिलित होने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ,नगर अध्यक्ष कुंदन सिंह, शिवराज सिंह ,अखिल पोद्दार ,अनिल गुप्ता, राहुल जायसवाल, राजू पाठक, ज्योति जयसवाल ,किरण शर्मा ,सौरभ चंद एवं कमलाकर दुबे सहित अन्यलोग सम्मिलित रहे।