जमीन निस्तारण को लेकर DM की तारीफ, राम मंदिर उद्घाटन को लेकर विपक्षियों पर निशाना
केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
4 करोड़ 17 लाख की लागत से model ITI का किया लोकार्पण
6 मॉडल आईटीआई कॉलेजों में से एक है चंदौली का कॉलेज
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र रेवसा गांव स्थित मांडल आई. टी. आई. कालेज का भारी उद्योग मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने रविवार की शाम को दीप प्रज्ज्वलित कर लोकार्पण किया। नव निर्मित भवन का लोकार्पण निर्माण की लागत 4 करोड़ 17 लाख 71 हजार से बनकर तैयार हुआ है। यह प्रदेश का दूसरा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है जो मॉडल आईटीआई कॉलेज में बना है। इसमें शिक्षा हासिल करने वाले छात्र व छात्राएं को रोजगार ढूंढने में सहूलियत मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि मॉडल आईटीआई बनाने के लिए 2020 में ही बजट पास कर दिया गया था। इस पैसे पर पूर्व में रहे प्रधानाचार्य कुंडली बांधकर बैठे थे, लगता था कि यह प्रोजेक्ट डूब गया, लेकिन राम जाने इसमें उन लोगों को क्या भला हो रहा था। पूर्व में रहे प्रधानाचार्य को निशाना बनाते हुए कहा कि जैसे विपक्ष के लोग की जब सरकार रहा करती थी, तब बिजली विभाग के ऑपरेटर विद्युत उपकेंद्र से भाजपाइयों के मोहल्ले की बिजली काट दिया करते थे, ऐसी सोच वाले लोगों को यह सोचना चाहिए कि यह पैसा से बच्चों का भला व टीचर का भला होगा। जब बच्चे अलग-अलग राज्य में जाकर बताएंगे कि मैं मॉडल आईटीआई का छात्र हूं जिससे वह गर्व करेंगे। उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति भूगोल पड़ता है तो ग्लोब दिखाना पड़ता है, तभी तो पता चल पाता है की धरती गोल है, चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में रहे प्रधानाचार्य का सिर्फ उन लोगों का नाम लेकर छोड़ दे रहा हूं। कहा कि वर्तमान कालेज प्रधानाचार्य को मॉडल आईटीआई को जल्द तैयार को लेकर उनकी टीम को बधाई।
उत्तर प्रदेश राज्य में बना रहे हैं 6 मॉडल आईटीआई कॉलेज
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने बताया कि इस परियोजना में जितना पैसा था सब उत्तर प्रदेश राज्य में ही लगा दिया, 6 जिलों में मॉडल आई टी आई कॉलेज चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू हो गया है, सबसे पहले मेरठ और चंदौली में लोकार्पण हुआ है। अब शेष अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, वाराणसी में भी काम शुरू कर दिया गया है। मॉडल आईटीआई में 10 करोड़ का प्रोजेक्ट था। चन्दौली में लगभग 4 करोड़ 17 लाख रुपए मॉडल आईटीआई कॉलेज को मिला है।
इसे भी पढ़ें - मॉडल आईटीआई का उच्चीकरण, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने किया लोकार्पण
राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्षियों पर साधा निशान
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने विपक्षियों को कहा कि पहले यह लोग कहते थे कि रामलला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। जब विपक्षियों को तारीख भी बताया जा रहा है तो अब कह रहे हैं कि नहीं जाएंगे। कहा कि जब अयोध्या राम मंदिर को लेकर मुलायम सिंह ने गोली चलवाया था जिससे कई अयोध्या निवासी के लोगों की जान गई थी। लेकिन 22 जनवरी को 12 बजे सभी भारतीय व सनातम धर्मी लोग व सनातन धर्म को इज्जत करने वाले व अनेक धर्म के लोग भी इस बात का महसूस कर रहे हैं जिनकी यह सोच है धर्म हमारा नहीं है लेकिन राम दुनिया के संस्कृति के प्रतीक है।
माफिया करते थे गरीब की जमीन कब्जा
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने बिना नाम लिए ही माफिया पर कहा कि विपक्षियों की जब सरकारे आया करती थी तब गरीबों की जमीन खाकर पेट भर लिया करते थे, लेकिन जब से भारत में मोदी और योगी आए हैं उन लोगों का एक ही उद्देश्य की गरीबों का भूख मिट जाए।
जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की तारीफ
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को जमीन मामले निस्तारण को गंभीरता से सुलझाने को लेकर तारीफ की।