त्रिपुरारी पांडेय के घर जाकर परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

रविवार को सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने उनके आजमगढ़ जिले में स्थित पैतृक गांव धनकपुर जाकर उनके परिवार के लोगों के साथ मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी यथा संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
 

कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने परिजनों को दी सांत्वना

दिवंगत पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के घर पहुंचे सांसद

आजमगढ़ जिले में स्थित पैतृक गांव धनकपुर में की मुलाकात


 


चंदौली जिले के सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने दिवंगत पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के निधन की खबर सुनने के बाद उनके परिवार के लोगों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ दुख की घड़ी में साथ रहने व जरूरत पड़ने पर हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाया।

 

 बताया जा रहा है कि रविवार को सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने उनके आजमगढ़ जिले में स्थित पैतृक गांव धनकपुर जाकर उनके परिवार के लोगों के साथ मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी यथा संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इसकी जानकारी रविवार को सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके दी।

 आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के तेज तर्रार पुलिस अफसरों में गिने जाने वाले त्रिपुरारी पांडेय चंदौली जनपद में काफी दिनों तक इंस्पेक्टर और पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान वह सांसद के काफी करीबी माने जा रहे थे। पिछले सप्ताह त्रिपुरारी पांडेय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था।