प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी चंदौली जिले को दी कई सौगातें, सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय ने जताया आभार
भारतमाला परियोजना के लिए आभार
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे
पैकेज-1 से 6 लेन एक्सप्रेस वे का हुआ शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में चंदौली को भी सौगात दी है। पीएम ने भारत माला परियोजना के तहत चंदौली से होकर गुजरने वाली भारतमाला परियोजना वाराणसी-राचीं कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज-1 के छह लेन एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया है। जिले के सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय जिलेवासियों के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने दी।
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया है। इससे जिले का चहुंमुखी विकास होगा।
भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी-राचीं कोलकाता एक्सप्रेसवे, पैकेज-1 के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जिसकी लागत 1317 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री की ओर से मिले हजारों करोड़ की विकास परियोजना की सौगात से वाराणसी, चंदौली व पूर्वांचल के लोगों में खुशी है। कहा कि पूरे जिले की जनता प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रसन्न है।