चंदौली के औद्योगिक क्षेत्र के लिए ये है कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय का वायदा, अफसरों को ये निर्देश
 

चंदौली जिले के सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में यूपीसीडा की ओर से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करके जिले के लिए बड़ा तोहफा दिया है।
 

औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में यूपीसीडा के कार्यों का लोकार्पण

67 करोड़ खर्च करके बढ़ रही हैं सुविधाएं

जानिए कौन कौन से होंगे पूरे इलाके में काम

एक मॉडल औद्योगिक हब बनेगा चंदौली

चंदौली जिले के सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में यूपीसीडा की ओर से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करके जिले के लिए बड़ा तोहफा दिया है। साथ ही साथ औद्योगिक क्षेत्र को मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए यहां तमाम तरह की सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही है। 

 

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसलिए औद्योगिक क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। कहा कि इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी तरह की बाधा को दूर किया जाएगा। 


चंदौली के औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश का एक मॉडल औद्योगिक हब बनाना चाह रहे हैं। ताकि इसकी एक अलग पहचान बन सके। इसके लिए अधिकारियों को यहां की हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

 

वहीं रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व में प्रदेश में जब दूसरी सरकार थी, तब रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की हालत इतनी खराब थी कि उद्यमी जिले से पलायन कर रहे थे। जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। ऐसे समय में डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों से वादा किया कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो इस औद्योगिक क्षेत्र को वे प्रदेश का एक मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बना देंगे।


फेज एक व फेज दो में कंक्रीट की सड़क लागत 1282.74 लाख व 505 लाख रुपये, औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में सीसी नाली लागत 422.30 लाख, दोनों फेज में ले-आउट गाइड मैप, लेन बोर्ड लागत 170.58 लाख, औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में प्रशाशनिक भवन के जीर्णोद्धार का कार्य लागत 40.23 लाख फेज एक व फेज दो में सार्वजनिक शौचालय लागत 18.67 लाख, पावर हाउस में लगे 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर आदि का लोकार्पण किया।


केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि स्वीकृत किये गये कार्यों के अतिरिक्त 67 करोड़ का कार्य दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के लिए किया जा रहा है। जिसमे फेज दो में 7 किलोमीटर सीसी रोड, नाली व फेज एक में 8 किलोमीटर सीसी नाली तथा रोड के दोनों तरफ 2-2 मीटर पेवर ब्लॉक, दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में पार्कों का बाउंड्रीवाल और सुंदरीकरण, दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा को देखते हुए सीसी कैमरा, औद्योगिक क्षेत्रों के चौराहों का सौंदर्यीकरण से यह औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश का एक मॉडल बनेगा। 

इस मौके पर विधायक रमेश जायसवाल, सीडीओ एसएन श्रीवास्तव, एसडीएम विराग पांडेय, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, राजकिशोर सिंह, शिवशंकर पटेल, हरिबंश उपाध्याय, आलोक सिंह, प्रमोद तिवारी, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के महामंत्री सतीश गुप्ता, सचिव अजय राय, कोषाध्यक्ष पंकज बिजलानी, राकेश जायसवाल, जगन्नाथ, वैभव वर्मा, हरिवंश सिंह आदि मौजूद रहे।