सकलडीहा के इन इलाकों में पीने के पानी का संकट,  8 दिनों से है आपूर्ति बाधित

जब ग्रामीणों द्वारा हल्ला मचाया गया तो बीते गुरुवार सघन तिराहा की टूटी पाइप का मरम्मत किया गया। लेकिन सच्चा आश्रम के पास टूटी पाइप का मरम्मत कार्य नहीं किया गया।
 

 ग्रामीणों में मची है हाहाकार

क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप की नहीं हुई मरम्मत

लोगों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के सकलडीहा में जेसीबी से सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों की मनमानी खोदाई के कारण जल निगम की पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण एक के बाद एक लीकेज मिलने से कस्बा में पेयजल आपूर्ति बाधित है। पानी के अभाव में भीषण गर्मी में बाल्टी डब्बा लेकर ग्रामीण परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मरम्मत के नाम पर कोरम पूर्ति कर रहे है। नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि टिमिलपुर में जल निगम की 3 लाख लीटर की टंकी से सकलडीहा कस्बा, टिमिलपुर, तेन्दुई, सिरोहुपुर, नागेपुर, ईटवा आदि गांव के हजारों परिवार के एक लाख से अधिक लोग पेयजल का उपयोग करते है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान टिमिलपुर स्थित सच्चा आश्रम संस्कृत महाविद्यालय और सघन तिराहा पुलिस पीकेट के समीप जल निगम की 200 एमएम की मुख्य पाइप दो फीट के करीब क्षतिग्रस्त हो गया तो पानी की सप्लाई प्रभावित होने लगी।

इसके बाद जब ग्रामीणों द्वारा हल्ला मचाया गया तो बीते गुरुवार सघन तिराहा की टूटी पाइप का मरम्मत किया गया। लेकिन सच्चा आश्रम के पास टूटी पाइप का मरम्मत कार्य नहीं किया गया। जिससे पानी की समस्या बरकरार है।

बताते चलें कि पानी चालू होते ही दूसरे स्थान पर पानी लीकेज होने पर पेयजल आपूर्ति घरों में नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण पिछले आठ दिनों से पेयजल के लिये कस्बावासियों में हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर कस्बावासियों में भारी आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला।

 इस संबंध में उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कार्य में लापरवाही पर संबधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोशा देते हुए शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया है।