मंडी समिति के पास पानी के अभाव से ड्राइवर की हुई मौत, चक्का जाम कर मुआवजे की हो रही मांग

चंदौली जिले के मंडी समिति के पास पानी के अभाव से ड्राइवर की मौत हो गई है । 

 

चंदौली जिले के मंडी समिति के पास पानी के अभाव से ड्राइवर की मौत हो गई है । 

allowfullscreen

आपको बता दें कि पोलिंग पार्टी के लिए अधिकृत की गई गाड़ियों के ड्राइवर को पानी न मिलने के कारण इस तपिश भारी धूप में एक ड्राइवर की मौत हो गई है। जिसको लेकर ड्राइवरो द्वारा nh2 को जाम कर मुआवजे की मांग की जा रही है । मौके पर जिलाधिकारी वह एसपी को बुलाने की ड्राइवर द्वारा लगातार मांग की जा रही है और nh2 को जाम कर दिया गया है।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकार सदर सहित सदर कोतवाली की पुलिस पहुंच गई है लेकिन ड्राइवर मृतक के मुआवजा एवं समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर पड़े हुए हैं । अभी चक्का जाम है।