नए हिट एंड रन कानून का विरोध, ड्राइवर का धरना प्रदर्शन जारी, नहीं पहुंचे उच्चाधिकारी
इंडियन आयल के पास हो रहा प्रदर्शन
सुबह 7 बजे से नए कानून के विरोध में ड्राइवर
कर रहे हैं नारेबाजी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते को लोकसभा में तीन कानून पास हुए है इसमे एक हिट एंड रन कानून में सजा में बदलाव किया गया जिसमें कोई ड्राइवर एक्सीडेंट कर अगर मौके से भागता है तो ऐसी स्थिति में 10 साल तक की सजा या 10 लाख का जुर्माने का प्रावधान होगा । उसी को लेकर ड्राइवर ने सुबह 7 बजे अलीनगर इंडियन आयल डिपो के गेट पर स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन किया। इस दौरान ड्राइवर प्रदीप कुमार प्रमोद सूरज महेंद्र राम सिंह ने बताया कि नए कानून में मिलने वाली सजा के डर से ड्राइवर काम छोड़कर जा रहे है। जिससे गाडी मालिको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि कोई भी ड्राइवर जानबूझकर किसी का एक्सीडेंट नहीं करता है किंतु अनजाने में एक्सीडेंट होने के बाद यदि ड्राइवर मोके से फरार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में भीड़ ड्राइवर के साथ कुछ भी अनहोनी कर सकती है, उसकी जवाबदेही किसकी होगी सरकार को ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाना चाहिए।
लेकिन ड्राइवर का स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन 7 बजे से धरना प्रदर्शन जारी है। अभी तक उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके। जिससे ड्राइवर आक्रोश है।