देवखत के कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कोटा भी हुआ सस्पेंड
 

चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के देवखत गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था, क्योंकि कोटेदार ने जुलाई महीने का राशन बांटने की जगह बेंच दिया था।
 

कोटेदार रामसागर सिंह यादव पर कालाबाजारी की शिकायत

जांच के बाद दर्ज हुई प्रथम सूचना रिपोर्ट

पड़ोस का कोटेदार गांव वालों को देगा पूरा राशन

चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक के देवखत गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कोटेदार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था, क्योंकि कोटेदार ने जुलाई महीने का राशन बांटने की जगह बेंच दिया था। भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि की शिकायत के बाद जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के बाद कोटेदार रामसागर सिंह यादव पर कालाबाजारी की शिकायत दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत देवखत के उचित दर विक्रेता रामसागर सिंह यादव द्वारा माह जुलाई का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरित होने वाले सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दी गयी है। इस शिकायत को जांचोपरान्त सही पाया गया है। इसीलिए विक्रेता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि उक्त ग्राम पंचायत के समस्त राशन कार्ड धारकों को नजदीकी उचित दर दुकानों से पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा, ताकि कोई राशन से वंचित न रहे। जिला पूर्ति अधिकारी का दावा है कि माह जुलाई के राशन का वितरण दिनांक 24 जुलाई 2024 तक किया जाएगा, जिसमें यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि देवखत ग्राम पंचायत का कोई भी लाभार्थी खाद्यान्न पाने से वंचित न रह जाए।