नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लिए निकलेगा ई लॉटरी
 

आवेदित आवेदनों का सम्बन्धित उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी व पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा स्थलीय सत्यापन कराये जाने उपरान्त कुल 35 पात्र पाये गये हैं, जिसमें 13 महिलाएं एवं 22 पुरुष शामिल हैं।
 

लक्ष्य से अधिक आवेदन पर लिया फैसला

साढ़े 10 बजे एनआईसी में निकलेगी ई-लॉटरी

24 के लक्ष्य के लिए 35 लोगों ने किया है आवेदन

चंदौली जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेशचन्द्र ने बताया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत "मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना" वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद का लक्ष्य 24 पशु पालकों का है, जिसमें 12 महिला एवं 12 पुरूषों को इसका लाभ दिया जाना है। इसी के तहत पात्रों के चयन के लिए ई-लॉटरी निकाली जाने वाली है।

बताया जा रहा रहा है कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लिए 24 पशु पालकों के सापेक्ष कुल 35 आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदित आवेदनों का सम्बन्धित उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी व पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा स्थलीय सत्यापन कराये जाने उपरान्त कुल 35 पात्र पाये गये हैं, जिसमें 13 महिलाएं एवं 22 पुरुष शामिल हैं।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक एनआईसी चन्दौली पर दिनांक 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को साढ़े 10 बजे की जानी है। इसी जगह नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना  के लॉटरी निकाली जाएगी।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. महेशचन्द्र ने जिले के सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 जनवरी को साढ़े 10 बजे एनआईसी चंदौली पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें और जान सकें कि लॉटरी के जरिए किसका चयन किया गया है।