अमृत संवाद कार्यक्रम में स्वच्छता और डिजिटलीकरण पर जोर, ऐसी है रेलवे की खास पहल
डीडीयू मंडल में 'विशेष अभियान 5.0' जारी
DDU जंक्शन पर यात्रियों से किया गया 'अमृत संवाद'
रेलवे के विकास में नागरिकों को भागीदार बनाने की सोच
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) रेल मंडल में शनिवार को विशेष अभियान 5.0 के तहत डीडीयू जंक्शन पर एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत 'अमृत संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो अमृत काल की भावना और पंच प्रण के सिद्धांतों पर आधारित है। इस संवाद का मुख्य उद्देश्य रेलवे के विकास में नागरिकों को भागीदार बनाना और उनकी राय जानना है।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन स्टाफ ने यात्रियों से सीधे संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्हें स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और सुधारों की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, आधुनिक टिकटिंग व्यवस्था, वाई-फाई, दिव्यांग अनुकूल सेवाएं, और ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ कियोस्क व जन औषधि केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल थीं।
यात्रियों से इन सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया ली गई और साथ ही उनकी आगे की अपेक्षाओं और सुझावों को भी नोट किया गया। रेलवे का मानना है कि यह संवाद यात्रियों को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराते हुए स्वच्छता और स्टेशन की देखरेख में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।
स्वच्छता और डिजिटलीकरण पर जोर
डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता गतिविधियाँ सक्रिय रूप से जारी हैं। विशेष अभियान 5.0 के क्रियान्वयन चरण में आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इनमें कार्यालयों और स्टेशनों की सफाई, स्थान प्रबंधन, लंबित मामलों का निस्तारण, स्क्रैप निपटान, ई-वेस्ट निपटान और हरित पहल को बढ़ावा देना शामिल है।
इसके साथ ही, रेलवे में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा और सभी प्रमुख स्टेशनों पर अमृत संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह विशेष अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें नागरिक सहभागिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है ताकि रेलवे के विकास को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप ढाला जा सके।