महादेवपुर कला गांव में विवाह घर बना तबेला, ग्राम पंचायत इलाके में है दबंगों का कब्जा
विवाह भवन सहित तालाब के भीटों पर भी कब्जा
अजय राय ने फिर उठाया मुद्दा
15 वर्ष पूर्व बना था विवाह भवन व आदर्श तालाब
अब नहीं मिलता है गांव के गरीब ग्रामीणों को इसका लाभ
चंदौली जिले के चकिया इलाके के महादेवपुर कला ग्राम पंचायत में शासन द्वारा 15 वर्ष पूर्व ग्रामीणों को सुविधा के लिए विवाह भवन का निर्माण कराया गया था। विवाह भवन के पास में ही सार्वजनिक आदर्श तालाब का भी शासन द्वारा भारी भरकम धन खर्च कर सुंदरीकरण कराया गया था। लेकिन इन दोनों सुविधाजनक स्थलों का लाभ गांव के ग्रामीणों को बिल्कुल ही नहीं मिल पाता है। गांव के ही कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा विवाह भवन पर अवैध कब्जा कर पशु बांधने का कार्य किया जा रहा है तो वही अतिक्रमणकारियों द्वारा तालाब के भीटों पर भी अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि यह मुद्दा मीडिया से रूबरू होते हुए बुधवार को आईपीएफ राज्य कार्य समिति के सदस्य अजय राय ने गांव में निरीक्षण के दौरान उठाया। उन्होंने ने वर्तमान सरकार को नाकाम ठहराते हुए स्थानीय तहसील के अधिकारियों को भी कोसने का काम किया, जो ऑफिसों में बैठकर जमीनी हकीकत नहीं देख पा रहे हैं। नेता ने कहा कि चकिया इलाके में सरकारी अफसरों की लापरवाही से अतिक्रमणकारियों का चारों तरफ बोलबाला है।
बतादें कि महादेवपुर कला ग्राम पंचायत में बना विवाह भवन पूरी तरह जर्जर हो तो गया है, लेकिन इस विवाह भवन पर वर्षों से मनबढ़ अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है। यह मनबढ़ अतिक्रमणकारी विवाह भवन में पशु बांधकर उसे जर्जर बनाने के साथ ही पूरी तरह पशु तबेला में तब्दील कर चुके हैं। यही नहीं पास में ही बना आदर्श तालाब के भीटों पर भी गांव के ही दबंग अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर धौंस जमाने का कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आदर्श तालाब में कुछ मनबढ़ किस्म के लोग अपनी दबंगई पर उतारू होकर मछली पालन का भी कार्य करते हैं। जिससे ग्रामीण न तो विवाह भवन का लाभ उठा पाते हैं और ना ही विवाह भवन के पास बने आदर्श तालाब का।
शासन द्वारा 15 वर्ष पहले ग्राम पंचायत में विवाह भवन व आदर्श तालाब का निर्माण कराया गया था, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सके। लेकिन यह दोनों सुविधा मनबढ़ अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ती गई और आगे भी चढ़ती जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासनिक अफसर पूरी तरह कुंभ करणीय निद्रा में सोए हुए हैं। वहीं गुरुवार को गांव में पहुंचे आईपीएफ राज्य कार्य समिति के सदस्य अजय राय ने गांव के लोगों से उनका दुख दर्द जाना तो लोगों ने एक सुर में बताया कि यहां गरीबों को सुविधा के लिए विवाह भवन बनाया गया था। साथ ही आदर्श तालाब बनाया गया। लेकिन यह सभी सुविधाएं मनबढ़ लोगों की भेंट चढ़ चुकी है। जिससे हम गरीब लोग पूरी तरह सरकार की सुविधाओं से वंचित रह जा रहे हैं।
यह मुद्दा शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए अजय राय ने उठाया और कहा कि वर्तमान कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरफ फिसड्डी साबित है। इस सरकार में गरीबों का कहीं भला नहीं है। यदि सरकार किसी प्रकार की योजना चला भी रही है तो वहां मनबढ़ अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जा रहा है। जिससे गरीबों व मजदूर लोग उस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित रह जा रहे हैं।
अजय राय ने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह कुंभकणीय निद्रा में सोए रहते हैं। कहा कि इसकी शिकायत मेरे द्वारा पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।