पुलिस ने बतायी हत्यारों के गिरफ्तारी की कहानी, जानिए क्यों चलानी पड़ी गोली

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जब पुलिस उन्हें असलहे की बरामदगी के लिए ग्राम गौरी स्थित खंडहरनुमा मकान पर लेकर गई, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
 

जमीन व पैसे के विवाद में हुयी जिम संचालक की हत्या

4 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस से मुठभेड़

कई अवैध असलहे भी बरामद

48 घंटे में खुलासा करने वाली टीम को मिला इनाम

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के ग्राम धरना में 21 जुलाई 2025 को उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े जिम संचालक एवं प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल बिंदू को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी मामले में पुलिस की टीम ने आज 4 बदमाशों को प्रयागराज से पकड़ा था और जब असलहा बरामद कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस पर फायरिंग होने लगी। इसी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया। हालांकि इसमें दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/DeXTVf6FAwE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/DeXTVf6FAwE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
परिजनों की तहरीर पर मुगलसराय थाना में हत्या और आपराधिक साजिश समेत कई धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 368/2025 दर्ज किया गया। आरोपियों में श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, बृजेश यादव उर्फ बाबा, काजू यादव, राजू यादव सहित आठ नाम सामने आए। सभी आरोपी चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिटिकिया गांव के निवासी हैं।

पुलिस मुठभेड़ में 4 इनामी अपराधी गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन और आईजी वाराणसी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में पुलिस, अलीनगर थाना और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई। 24 जुलाई को सूचना मिली कि चार वांछित इनामी अपराधी प्रयागराज में एमजी रोड के पास कश्यप लॉज में छिपे हैं। दबिश देकर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी देखें - https://youtube.com/shorts/45Da1Ojs4yc

बरामदगी के दौरान फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर जब पुलिस उन्हें असलहे की बरामदगी के लिए ग्राम गौरी स्थित खंडहरनुमा मकान पर लेकर गई, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चारों आरोपी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला और अजय कुमार भी घायल हुए।

चारों आरोपियों के पास से बरामद असलहे
* रोहित यादव उर्फ राहुल के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल
* प्रियांशु यादव उर्फ काजू यादव के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल
* बृजेश यादव उर्फ बाबा यादव के पास से 315 बोर की पिस्टल
* श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव के पास से 315 बोर की पिस्टल बरामद

जमीन विवाद निकला हत्या का कारण
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि अरविंद यादव की हत्या जमीन से संबंधित पैसे के लेन-देन के विवाद में की गई थी। सभी आरोपी पहले से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास
चारों अपराधी पहले भी कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुके हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, हत्या, हत्या के प्रयास, षड्यंत्र, दंगा, अवैध असलहे जैसे मामले शामिल हैं।

 पुलिस और स्वाट टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना मुगलसराय, अलीनगर की पुलिस टीमों के साथ-साथ स्वाट और सर्विलांस यूनिट की सक्रियता ने अहम भूमिका निभाई। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इसीलिए पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम भी दिया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक चंदौली ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जनता की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण सर्वोच्च प्राथमिकता है।