उद्यमियों को मिलेगा पुरस्कार, जानिए कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में जिन उद्यमियों की इकाई विगत 05 वर्ष पूर्व से स्थापित तथा निरन्तर कार्यरत है एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रही है।
 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना को मिलेगा पुरस्कार

मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना के लाभार्थियों को मिलेगा पुरस्कार

अच्छे उद्यमियों को किया जाएगा पुरस्कृत

चंदौली जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में जिन उद्यमियों की इकाई विगत 05 वर्ष पूर्व से स्थापित तथा निरन्तर कार्यरत है एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रही है, विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में जिन उद्यमियों की इकाई विगत 05 वर्ष पूर्व से स्थापित तथा निरन्तर कार्यरत है एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर रही है, विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

उन्होने कहा कि इच्छुक कार्यरत इकाईयॉ अपना सूचना एक सप्ताह के अन्दर गंगा रोड रामजी कटरा में स्थित जिला ग्राम उद्योग कार्यालय चंदौली को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।