अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजन, दिव्यांगों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजन बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के शैक्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
 

जिला मुख्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

विजेताओं को मिला पुरस्कार

जानिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने किनको दिया पुरस्कार

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगजन बच्चों द्वारा खेल के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने होनर दिखाने का काम किया गया। जिसमें  स्थान पाने वाले बच्चों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजन बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के शैक्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान सुलेख प्रतियोगिता,  चित्रकला की प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, गणित दौड़, रस्सा कसी प्रतियोगिता, छूकर पहचानो प्रतियोगिता एवं गायन ,नृत्य आदि का आयोजन किया गया।

इसके पूर्व ब्लाक स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन 28 नवंबर से दो दिसंबर तक किया गया था और जिला स्तर पर यह आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर संपन्न हुआ था, जिसमें सुलेख प्रतियोगिता में अतुल कुमार प्रथम स्थान, विशाल यादव द्वितीय स्थान तथा गौरव चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
 वहीं गणित दौड़ प्रतियोगिता में राधा यादव प्रथम पुरस्कार, गौरव चौहान द्वितीय पुरस्कार तथा अंकुर राज तृतीय पुरस्कार  प्राप्त हुआ। चित्रकला की प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी प्रथम स्थान ,रितु यादव द्वितीय स्थान ,वंदना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

इसके साथ ही छूकर पहचानो प्रतियोगिता में राज को प्रथम स्थान तथा रामबाबू को द्वितीय स्थान के साथ-साथ उषा को तीसरा स्थान प्रदान हुआ । कुर्सी दौड़ में मोहम्मद रेहान अंसारी को प्रथम स्थान सूर्यांश पांडे को द्वितीय स्थान और दीपू को तृतीय स्थान तथा दौड़ बालक वर्ग में सूर्यांश प्रथम स्थान ,अंकुश राज द्वितीय स्थान और विवेक तृतीय स्थान तथा दौड़ बालिका वर्ग में  राधा यादव प्रथम, हेमा द्वितीय तथा दीपिका को तृतीय स्थान प्रदान हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जयप्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कहा गया  कि कहीं भी दिव्यांगजनों के लिए कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है। केवल हौसला होना चाहिए। इसका नजारा आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर देखने को मिला है। वह कहीं ना कहीं सभी को सीख देता है कि किसी भी डगर पर कोई भी कामयाब हो सकता है ।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि यह दिव्यांगजनों के हौसले को  हमारी सरकार की नीतियां बल प्रदान करती हैं, जिससे सभी की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे अजीत कुमार पाल, खंड शिक्षा अधिकारी,  बृजेश सिंह, दिलीप कुमार सिंह, श्रवण कुमार तिवारी ,अनिल कुमार राय ,दिनेश कुमार मिश्रा, राजाराम, योगेंद्र सिंह ,विष्णु ,सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी के साथ ही साथ अभिभावक शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अमिता श्रीवास्तव रहीं।