तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं पूर्व सांसद, वाराणसी-चंदौली जिले के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी मुम्बई से चलकर दिनांक 9 जुलाई को शायं 7.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें ।
 

पूर्व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय का दौरा

तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम

जानिए किन-किन कार्यक्रमों लेंगे भाग

चंदौली जिले के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय तीन दिवसीय दौरे पर चंदौली में क्षेत्र भ्रमण कर कई कार्यक्रम में भाग लेगे।

आपको बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय जी मुम्बई से चलकर दिनांक 9 जुलाई को शायं 7.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें । जहां से मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने ड्रिंक्स लैक्जूरीयस बैंक्वेट गांगूपुर नीयर्स रिलायंस पेट्रोल पंप रावटसगंज सोनभद्र के लिए रवाना हुए। वहां से कार्यक्रम के बाद रात्रि कैंप कार्यालय सारनाथ वाराणसी विश्राम कर को 10 जुलाई को शाय 4 बजे से 7 बजे तक सारनाथ कैम्प कार्यालय पर जन सुनवाई एवं पब्लिक मिटिंग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

11 जुलाई को सारनाथ कैंप कार्यालय से सुबह 10 बजे सैय्यदराजा विधानसभा के मतदाता अभिनंदन समारोह में भाग लेने धानापुर हनुमान मंदिर बीच बाजार में 11:30 बजे से 2:00 तक उपस्थित रहेंगे ।

वहीव्धानापुर से 2 बजे चलकर दी पार्क ग्रीन होटल एंड रीसर्ट गोधना मोड़ तिलक सेरेमनी डाक्टर आर पी सिंह जी के यहां 4 बजे तक रहेंगे। वहां से चलकर  मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र मतदाता अभिनंदन समारोह में 4:30 बजे यस आर भी यस स्कूल पचफेड़वां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में शाम 7 बजे तक रहेंगे । वहां से 8:30 बजे तक लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी पहुंचेंगे। जहां से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे ।

इस आशय की जानकारी भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी लोकसभा चंदौली हरिवंश उपाध्याय ने दी है।