पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की डीएम ने मानी सलाह, तत्काल चलवा दी नरायनपुर पंप कैनाल
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए बंद की गयी थी कैनाल
सपा नेता की पहल पर चालू करने का दिया आदेश
ड्रेनों की सफाई कराने की भी रखी मांग
चंदौली जिले में सिंचाई की समस्या को देखते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने आज जिलाधिकारी से मुलाकात की और नारायणपुर पंप कैनाल को चलवा कर सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, ताकि चंदौली जनपद के किसानों को धान की फसल के लिए बीज डालने और रोपाई करने में कोई असुविधा न हो। साथ ही जिले की सभी ड्रेनों की सफाई की बात भी याद दिलायी।
जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा आरती के कार्यक्रम को देखते हुए चंदौली और वाराणसी जिले के अधिकारियों ने मिली भगत करके नारायणपुर पंप कैनाल को पिछले कई दिनों से बंद कर रखा था। साथ ही साथ अधिकारियों ने नो-डिमांड की रिपोर्ट लगाकर पंप कैनाल को बंद कर दिया था, जबकि इस बात की सच्चाई है कि प्रधानमंत्री के गंगा आरती के कार्यक्रम के मद्देनजर वाटर लेवल मेंटेन करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई थी और नारायणपुर पंप करनाल को बंद करवा दिया था, जबकि इस समय भूपौली पंप कैनाल पूरी क्षमता के साथ चलाई जा रही थी।
रामकिशुन यादव ने सवाल दागते हुए पूछा कि अगर गंगा में पानी कम था, तो दूसरी पंप कैनाल को क्यों चलाया जा रहा था। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए दशाश्वमेध तथा अन्य घाटों पर पानी लेवल मेंटेन करने के लिए वाराणसी और चंदौली जिले के अधिकारियों ने यह रूपरेखा बनाई थी और किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी।
रामकिशुन यादव ने जिलाधिकारी से कहा कि गड़ई नदी समेत तमाम ड्रेनों की खुदाई की जरूरत है ताकि बरसात का पानी बाहर निकल सके अन्यथा हर साल किसानों की हजारों एकड़ भूमि डूब जाती है। एक और जहां किसान सिंचाई के अभाव में धान की फसल नहीं लगा पाते हैं, तो वहीं कुछ इलाकों में ड्रेनों की सफाई न होने की वजह से उनकी फसल डूबती है। इसलिए जिलाधिकारी को तत्काल इस पर पहल करनी चाहिए।
रामकिशुन यादव ने के निर्देश पर उन्होंने नारायनपुर पंप कैनाल तत्काल चलवाने तथा ड्रेनों की सफाई करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही, ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्या ना हो सके। वहीं देर शाम नरायनपुर पंप कैनाल चलने की भी खबर आ गयी।