किसी कीमत पर नहीं उजड़ेंगे 250 गरीबों के मकान, होगा बड़ा राजनैतिक आंदोलन
रेवसां गांव में पहुंचे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव
गांव के लोगों के साथ चौपाल लगाकर बनायी रणनीति
लोकसभा चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा
जनता देगी भाजपा को करारा जवाब
चंदौली जिले के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने एक बार रिंग रोड और भारतमाला एक्सप्रेसवे की चपेट में आने वाले दलित परिवारों की बस्तियों के उजाड़ने का मामला उठाते हुए गांव वालों के साथ चर्चा की है। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनको मनमाने तरीके से उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। लोगों के घरों पर निशान लगाकर डराने धमकाने की कोशिश का करारा जवाब आंदोलन करके दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी गांव के इन लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
रविवार को दलित बस्ती में लोगों के बीच पहुंचे पूर्व सपा सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि इन लोगों को किसी भी कीमत पर उजड़ने नहीं दिया जाएगा। चाहे इसके लिए जितना भी बड़ा आंदोलन खड़ा करना पड़े। लोकसभा चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा होगा कि किस तरह बड़े-बड़े राजनीतिक पकड़ रखने वाले लोगों को बचाने के लिए छोटे व गरीब लोगों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और उनको उजाड़ कर बेघर किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के नेता ने राजनीतिक व्यक्ति का नाम तो नहीं लिया लेकिन लोगों को यह बात स्पष्ट हो गई है कि उनका इशारा जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के स्कूल को बचाने की कवायद करके इनको उजाड़ा जा रहा है। इनके स्कूल को बचाने के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट व रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क को दूसरी दिशा में घुमा दिया गया। इसी के कारण ढाई सौ से अधिक गरीबों के मकान उजाड़े जा रहे हैं।
रामकिशुन यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा बनेगा और सरकारी अफसरों को इसकी जवाब देही तय करनी होगी। रामकिशुन यादव ने कहा कि इस गांव में सैकड़ों लोहिया आवास बने हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों को लोहिया आवास से आच्छादित किया गया था और उस पर सरकार का करोड़ों रुपया खर्च हुआ है। आज भाजपा की सरकार में बिना उनको आवासीय सुविधा दिए हुए उजाड़ कर बेघर करके गरीबों के साथ घिनौना मजाक कर रहे हैं। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
वहीं रामकिशुन यादव ने कहा कि ऐसी परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर और बड़े लोगों की मिलीभगत का भी खेल उजागर हो रहा है और बड़े लोग प्रोजेक्ट मैनेजरों से डील करके सड़क का रास्ता बदलवा दे रहे हैं और अपनी जमीन बचाने के लिए गरीबों की उजाड़ने की तैयारी करवा दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता इस पूरे मामले में खामोश बैठे हुए हैं। उनको अगले चुनाव में जवाब देने के लिए इलाके की जनका तैयार है। विकास के नाम पर उजाड़ने का काम किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगा।
आपको बता दें कि चंदौली में एक और नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है, जिसको बिहार के इलाकों से होते हुए कोलकाता तक ले जाने की तैयारी है। चंदौली से धरौली होते हुए बिहार के चांद, चैनपुर और अधौरा तक की सड़कों को 6 लेन बनाने की योजना का काम शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली-चैनपुर रोड के साथ जंक्शन तक 6 लेन राजमार्ग के निर्माण के लिए राशि की मंजूरी दे दी है और इसी के तहत जमीनों को खोजा जा रहा है। भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इस लंबे सफर को आसान बनाने के लिए मोदी सरकार ने 686 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे निर्माण कराने का निर्णय लिया है, इसके लिए 24275 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।