खबर का असर : जागे आबकारी अधिकारी तो बरामद कर ली नौबतपुर से 10 लीटर कच्ची शराब
 

चंदौली समाचार की खबर का असर देखने को मिल रहा है । आबकारी विभाग के खिलाफ चलाए गए खबर के बाद आबकारी अधिकारी जाग गए और नौबतपुर में 10 लीटर कच्ची शराब आबकारी टीम ने बरामद किया ।

 

चंदौली समाचार की खबर का असर हुआ

बॉर्डर पर के अधिकारी देने लगे ड्यूटी

चेक होने लगी आने जाने वाली शराब

 

चंदौली समाचार की खबर का असर देखने को मिल रहा है । आबकारी विभाग के खिलाफ चलाए गए खबर के बाद आबकारी अधिकारी जाग गए और नौबतपुर में 10 लीटर कच्ची शराब आबकारी टीम ने बरामद किया ।


बताते चलें कि नौबतपुर आबकारी विभाग की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए जांच चौकी पर नदारद अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ चंदौली समाचार द्वारा प्रमुखता से चलाई गई खबर का संज्ञान लेने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिए गए आदेश के क्रम में उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी तथा जिला आबकारी अधिकारी चंदौली के निर्देशानुसार जनपद की आबकारी टीम एवं प्रवर्तन इकाई वाराणसी के प्रभार द्वारा संयुक्त रुप से अभियान में चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के बसारिपुर तथा सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के माटी गांव, शहाबगंज थाना क्षेत्र के पियरा व सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई । 


इस दौरान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम द्वारा नौबतपुर से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । संबंधित मामले में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।  आबकारी टीम का कहना है कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।