3 दिनों से घर में नजरबंद हैं किसान नेता, बोले-तानाशाही कर रही है सरकार
भाकियू टिकैत के नेता को घर पर रोक रखी है पुलिस
मणि देव चतुर्वेदी को पुलिस प्रशासन ने किया डिटेन
अब एक और बड़े आंदोलन की है तैयारी
देशभर में भारत बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के बॉडी मेम्बर और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेता मणि देव चतुर्वेदी को पुलिस प्रशासन सकलडीहा द्वारा द्वारा दिनांक 18 अगस्त से उनके आवास ग्राम धरहरा में डिटेन किया हुआ है। उनके कहीं आने जाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
इस दौरान किसान नेता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय संविधान ने आम नागरिकों को ये अधिकार दिया है कि लोकतंत्र में अपनी बात धरना, प्रदर्शन, रैली और आंदोलन आदि के माध्यमों से शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात कह और रख सकता है। ऐसे तरीके सरकार का ध्यान खींचने का काम करते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार किसी तानाशाह की सरकार जैसा काम कर रही है। सरकार के विचारों का विरोध करना कोई देश द्रोह नहीं है। ये देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है कि अगर सरकार की नीतियां ठीक नही लग रही तो उसका विरोध कर सकती है। पर वर्तमान सरकार नागरिकों के अधिकारों को ताख पर रखते हुए दमन की नीति अपना रही है।
किसान नेता ने कहा कि आज निश्चित रूप से किसान व अन्नदाता खतरे में है। उसी अध्याय में मुझे 3 दिन से मेरे आवास पर 21 अगस्त तक के लिए सरकार के इशारे पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने डिटेन किया हुआ है, जो व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन है। लेकिन अमन पसंद संगठन इसका पुरजोर विरोध करता रहेगा।
भारतीय किसान यूनियन किसानों की समस्या के साथ साथ आम आदमी के हक हूकूफ की लड़ाई भी सड़क से संसद तक राकेश टिकैत के नेतृत्व में लड़ने का काम करता करेगा। जल्द ही यूनियन जिले की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का काम करेगा। जब तक मांगे नहीं पूरी होंगी, तब तक धरना चलता रहेगा, चाहे कई साल क्यों न लग जाएं।