अपराधियों को 30 दिन के अंदर मिलेगी सजा, हर दिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
 

इस दौरान गवाहों व माल मुकदमाती को समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने व तत्काल गिरफ्तारी, मजबूत सबूत संग्रह, सावधानीपूर्वक जांच और अदालतों में प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु दायित्व संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है।
 

पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती जैसे मामलों में सजा

धर्मांतरण और गोकशी करने वालों पर भी तत्काल फैसला

ऑपरेशन कन्विक्शन के जरिए तेजी से मिलेगी सजा

अब तक  139 दोषियों को सजा दिलाने का दावा  

चंदौली जिला पुलिस का दावा है कि जिले में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत  139 दोषियों को गंभीर अपराधों में सजा मिली है। पुलिस का दावा  है कि  विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन एवं पुलिस व लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप दोषियों को सजा दिलायी जा रही है।

प्रदेश में पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम में "ऑपरेशन कन्विक्शन'' के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा अधिकतम व त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे पंजीकृत अभियोग में स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप अपराधियों को कम समय में कठोर सजा दिलाई जा सके। इसी क्रम में चन्दौली में भी जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ''ऑपरेशन कन्विक्शन'' शुरू किया गया है। इसके तहत पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, धर्मांतरण और गोकशी करने वाले अपराधियों के खिलाफ गुणवत्तापूर्ण जांच कर पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से न्यायालय में प्रभावी पैरवी करेगा। जिससे अपराधियों को कम समय में कठोर सजा दिलाई जा सके।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान गवाहों व माल मुकदमाती को समय से न्यायालय में प्रस्तुत करने व तत्काल गिरफ्तारी, मजबूत सबूत संग्रह, सावधानीपूर्वक जांच और अदालतों में प्रभावी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु दायित्व संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है।

इस रणनीतिक पहल के उद्देश्यो में दोषसिद्धि की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए, विशेष रूप से बलात्कार, हत्या, गोहत्या, धर्म परिवर्तन जैसे जघन्य अपराधों और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों 'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत आजीवन कारावास में (20 वर्षों से अधिक की सजा) 6 दोषियों को , 20 वर्षों से कम कारावास 3 दोषियों को, 10 वर्षों से कम कारावास 97 दोषियों को,  चार्जशीट लगने पर 01 वर्ष से कम समय के भीतर 8 दोषियों को सजा 10 वर्षों से अधिक कारावास, सनसनीखेज प्रकरणों में 16 दोषियों को सजा, पास्को व बलात्कार के मामलो में 9 दोषियों सहित जिले में अब तक कुल 139 दोषियों को सजा दिलायी गयी है।