लगता है फिर उतरेगी सरेसर के रैक प्वाइंट पर खाद, डीएम साहब हो गए एक्टिव
सांसद निधि से बनाया गया है खाद का रैक पॉइंट
कई सालों से बंद है रैक लगना
चुनावी सीजन में फिर शुरू हुयी है नई पहल
देखिए क्या होता है अबकी बार
चंदौली जिले के जिलाधिकारी में सरेसर गांव के पास सांसद निधि से बनाए गए खाद के रैक पॉइंट का निरीक्षण करके वहां की समस्याओं जानने की कोशिश की है, ताकि चंदौली जिले में खाद की रैक लगाई जा सके और किसानों को समय से यूरिया और डीएपी देने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।
इसके लिए जिलाधिकारी ने डीएफसीसी के साथ-साथ चंदौली जिले के जिला कृषि अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया और बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सारी समस्याओं का समाधान कर यहां रैक पॉइंट पर खाद उतारने की पहल फिर से करने पर चर्चा की।
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा ग्राम सरेसर अलीनगर में सांसद निधि से निर्मित खाद रैक के रेलवे साइडिंग का बुधवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती स्नेह प्रभा द्वारा जिलाधिकारी को सड़क समस्या की बात बताई गई तथा रेलवे विभाग द्वारा जानकारी दी गई की यहां पर मर्चेंट रूम, लेबर रूम का निर्माण कार्य कार्य डीएफसीसी द्वारा कराया जाना है। तभी यहां पर रैक को उतारने का फायदा होगा।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी, रेलवे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।