आगामी त्यौहारों के लिए इन ट्रेनों से जाइए अपने घर, UP-बिहार के लोगों को मिलेगा कंफर्म टिकट
दानापुर से रानीकमलापति एवं जबलपुर के लिए ट्रेन
गोंदिया से पटना के लिए ट्रेन की सुविधा
दरभंगा एवं संतरागाछी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे द्वारा दानापुर से रानीकमलापति एवं जबलपुर, गोंदिया से पटना तथा दरभंगा एवं संतरागाछी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा ।
01. गाड़ी सं. 01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 01661 रानीकमलापति-दानापुर पूजा स्पेशल रानीकमलापति से 26.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रूकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल दानापुर से 27.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.10 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 07.40 बजे रानीकमलापति पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
02. गाड़ी सं. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल - गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल जबलपुर से 23.10.2024 से 15.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे डीडीयू, 06.45 बजे बक्सर, 07.40 बजे आरा रूकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल दानापुर से 24.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.10 बजे डीडीयू रूकते हुए देर रात्रि 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 एवं शयनयान श्रेणी के 09 कोच होंगे ।
03. गाड़ी सं. 08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल (दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-रांची के रास्ते)- गाड़ी सं. 08897 गोंदिया-पटना पूजा स्पेशल 03.11.24 एवं 04.11.24 को गोंदिया से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 रांची, 04.50 बजे नेसुब गोमो, 06.05 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया एवं 09.20 बजे जहानाबाद रूकते हुए 11.00 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 08898 पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल 04.11.2024 एवं 05.11.2024 को पटना से 12.30 बजे खुलकर 13.20 बजे जहानाबाद, 14.20 बजे गया, 15.58 बजे कोडरमा, 18.00 बजे नेसुब गोमो एवं 21.25 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
04. गाड़ी सं. 05537/05538 दरभंगा-दौराई(अजमेर)-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा- दौराई छठ पूजा स्पेशल 09.11.2024 से 28.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर 14.20 बजे सीतामढ़ी, 14.51 बजे बैरगनिया, 15.50 बजे रक्सौल, 18.00 बजे नरकटियागंज रूकते हुए रविवार को 22.10 बजे अजमेर तथा 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05538 दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल 10.11.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को दौराई से 23.45 बजे एवं अजमेर 00.05 बजे खुलकर मंगलवार को 01.55 बजे नरकटियागंज, 02.45 बजे रक्सौल, 03.37 बजे बैरगनिया, 04.25 बजे सीतामढ़ी रूकते हुए 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।
05. गाड़ी सं. 08611/08612 संतारागाछी-अजमेर-संतरागाछी पूजा स्पेशल (टाटा-रांची-डालटेनगंज-रेणकुट-सिंगरौली के रास्ते) - गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल 30.09.2024 से 18.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को संतरागाछी से 22.40 बजे खुलकर मंगलवार को 04.50 बजे रांची, 08.23 बजे डालटेनगंज, 12.40 बजे सिंगरौली रूकते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहंुचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी पूजा स्पेशल 03.10.2024 से 21.11.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को अजमेर से 23.40 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.40 बजे सिंगरौली एवं शनिवार को 02.48 बजे डालटेनगंज, 06.55 बजे रांची, 10.40 बजे टाटा रूकते हुए 14.20 बजे संतारागाछी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।