दंश' फिल्म के लिए चंदौली जिले में मिली मंजूरी, अन्य फिल्मों के लिए सरल होगी प्रक्रिया
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में गठित फिल्म प्रमोशन और फैसिलिटेशन कमेटी की बैठक पीडीडीयू नगर के तहसील सभागार में आयोजित हुई।
 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फिल्म शूटिंग संबंधी मीटिंग

फिल्म प्रमोशन और फैसिलिटेशन कमेटी की बैठक संपन्न

 जिले में फिल्म शूटिंग करने वालों को मिलेगी सुविधाएं 

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में गठित फिल्म प्रमोशन और फैसिलिटेशन कमेटी की बैठक पीडीडीयू नगर के तहसील सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि फिल्म निर्माण व शूटिंग  की प्रक्रिया को और गतिशील एवं सरल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग एवं अधिकारीगण समन्वय बनाकर (एन.ओ. सी.) संबन्धित कार्य सुनिश्चित कराएं। फिल्म शूटिंग की अनुमति के संबंध में किसी भी विभाग द्वारा अनावश्यक विलंब न किया जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी फिल्म निर्माता शूटिंग करना चाहते हैं, उन्हें अनावश्यक प्रक्रिया में उलझाए बिना नियमानुसार अनुमति दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने पूर्व में निर्धारित नियम निर्धारित शुल्क लेकर चलो चंदौली विकास समिति में जमा करने वाली राशि फिल्म निर्माताओं से न लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की सिर्फ इस प्रक्रिया से जनपद में फिल्म शूटिंग की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा। निर्धारित शुल्क और नियमों का अनुपालन करना होगा। इस मामले में उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं जिला सूचना अधिकारी को सारे नियमों पर सूक्ष्मता से विचार कर नियमों को निर्धारित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि हाल फिलहाल में दंश फिल्म को शूटिंग के लिए परमिशन दिया गया है। वर्तमान में एक आवेदन प्रक्रियाधीन है।

इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक केएस पाण्डेय, जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपास्थित रहे।