इलेक्शन ट्रेनिंग से गायब रहे 72 कर्मचारी, FIR दर्ज करवा कर होगी कार्रवाई
चंदौली लोकसभा सीट के लिए चुनाव
पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण
गायब रहे 72 कर्मचारियों के लिए खिलाफ कार्रवाई शुरू
प्रभारी अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में, जो पीठासीन एवं मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं, उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन दोनों पालियों में मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लेकर सभी मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि बहुत ही सजगता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा व लग्न से संपन्न करायें। मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी मतदान कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन करते हुए मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इसलिए सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी बहुत ही गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।
तीसरे दिन दोनों पालियों में कुल 940- 940 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन प्रथम पाली में 37 कार्मिक, द्वितीय पाली में 35 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला दिव्यांग जन अधिकारी राजेश नायक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।