चंदौली जिले की बड़ी खबर : अवैध वसूली करने वाले खनन अधिकारी समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

फोन पर हुई बातचीत में रमेश यादव ने चार गाड़ियों के बदले दो लाख रुपये की डिमांड की, जो अंततः बातचीत के बाद 70,000 रुपये में तय हुई।
 

सकलडीहा में खनन विभाग के अधिकारियों और दलालों पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप

गाजीपुर के गाड़ी मालिक की तहरीर पर दर्ज हुई FIR

डीआईजी वाराणसी के आदेश पर तत्काल हुई कार्रवाई

पुलिस में हड़कंप

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में खनन विभाग के अधिकारियों और दलालों द्वारा अवैध वसूली का मामला सामने आया है। सोनभद्र से वैध कागजात के साथ गिट्टी लेकर आ रही चार गाड़ियों को 17 जून की रात में जबरन रोका गया और उनसे भारी रकम की मांग की गई। इस संबंध में खनन अधिकारी गुलशन कुमार समेत कुल छह लोगों के खिलाफ सकलडीहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

<a href=https://youtube.com/embed/m3LbcDRu6oI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/m3LbcDRu6oI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि पीड़ित गाड़ी मालिक बृजेश यादव, निवासी गाजीपुर, ने आरोप लगाया कि उसकी चार गाड़ियाँ पूरी तरह वैध कागजातों के साथ गिट्टी लेकर गाजीपुर जा रही थीं। इसके बावजूद सकलडीहा कस्बे में गाड़ियों को रोककर प्रति गाड़ी एक लाख रुपये की मांग की गई। जब चालक ने इस पर आपत्ति जताई, तो खनन अधिकारी ने चालक से अपने मालिक की बात कथित दलाल रमेश यादव, निवासी नारायणपुर, से बात करने को कहा।

फोन पर हुई बातचीत में रमेश यादव ने चार गाड़ियों के बदले दो लाख रुपये की डिमांड की, जो अंततः बातचीत के बाद 70,000 रुपये में तय हुई। पूरी बातचीत को गाड़ी मालिक ने रिकॉर्ड कर लिया और इसकी शिकायत वाराणसी के डीआईजी से की। डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।

इस प्रकरण में खनन अधिकारी गुलशन कुमार, दलाल रमेश यादव, तेज नारायण (निवासी राजा तालाब), अमन श्रीवास्तव (निवासी चंदौली), गाड़ी चालक आशीष यादव और शुभम सिंह (निवासी कोड़ेरिया) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि सकलडीहा थाने में इन सभी के विरुद्ध भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

यह मामला जिले में खनन विभाग की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जांच जारी है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।