दीपावली आते ही खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ तेज की है छापेमारी की कार्रवाई
दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई
चंदौली में खाद्य विभाग ने छापेमारी की
खोवा और मिष्ठानों के नमूने जांच के लिए भेजे गए
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों में बढ़ी खलबली
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में दीपावली जैसे त्योहारी मौसम को देखते हुए चंदौली जिले में खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को नगर में टीम ने छापेमारी कर कई दुकानों से दूषित मिठाइयां जब्त की और उन्हें नष्ट कर दिया।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी ने बताया कि इन मिठाइयों, खोवे और मिष्ठानों के नमूने लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में बढ़ी सक्रियता से मिलावटखोरों में खलबली मची है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सुबह ही खोवा मंडी पहुंची और दुकानदारों की सतर्कता के बावजूद नमूने संग्रहित किए। जानकारी मिलते ही कई व्यापारी नमूना देने से पहले ही दुकान बंद करके भाग गए। टीम ने बाक़ी दुकानों से नमूने लेकर उचित कार्रवाई की।
बता दें कि नगर में पिछले वर्षों में भी मिलावटी मिठाइयों और खोवे में मिलावट के कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले वर्ष एक दुकानदार ने न्यायालय में कार्यरत व्यक्ति को दी गई बर्फी में फफूंद होने का मामला सामने आया था। जांच में कई दुकानों की मिठाइयों में मिलावट पाए जाने के बाद दुकानों को सील करने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस वर्ष विभाग ने स्पष्ट किया है कि त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई भी मिलावटखोर बख्शा नहीं जाएगा। अभियान का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मिठाई उपलब्ध कराना है।