अरंगी गांव में दहशत, तेंदुए के हमले से परेशान है ग्रामीण, वन विभाग वाले भी हुए हैं सतर्क, लगाया जा रहे हैं नाइट विजन कैमरे
चंदौली जिले के अरंगी गांव में तेंदुआ के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। जिसे देखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से नाइट विजन कैमरे लगवाए गए हैं।
आपको बता दें कि डिप्टी रेंजर सीएन त्रिपाठी के नेतृत्व में वन कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन तेंदुए का पता नहीं चला। अरंगी गांव में तेंदुएं ने दो दिन पहले एक युवक पर हमला दिया था। वन विभाग की ओर से बुधवार को चार नाइट विजन कैमरे लगाए गए थे लेकिन तेंदुआ की कोई गतिविधि अभी तक में रिकॉड नहीं हो सकी है।
बृहस्पतिवार को भी अरंगी पहुंचे डिप्टी रेंजर सीएन त्रिपाठी ने दो और कैमरे लगाए। वहीं, उनके नेतृत्व में वनकर्मियों ने नदी के आसपास तलाशी अभियान चलाया। ग्रामीणों ने दावा किया कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ पदचिह्न मिले हैं, जिन्हें वन कर्मियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है।