पूर्व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से की मुलाकात

नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आग्रह किया।
 

इंडो इजराइल सब्जी केंद्र की निर्माण पर जोर

सब्जी की आधुनिक खेती करने में होगी सहूलियत

निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए किया आग्रह

चंदौली के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडेय ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्होंने चंदौली के माधोपुर ग्राम में बन रहे इंडो इजराइल तकनीकी पर आधारित सब्जी अनुसंधान केंद्र के निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया है ।

बताया कि केंद्र के निर्माण के बाद किसानों को सब्जी की आधुनिक खेती करने में सहूलियत होगी। इससे किसानों की आय बढ़ाने के साथ सब्जी की पैदावार भी बढ़ जाएगी। साथ ही कृषि के क्षेत्र में बदलाव देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि धानापुर  विकासखंड के माधोपुर ग्राम सभा में इंडो इजराइल तकनीकी से आधुनिक सब्जी अनुसंधान का प्रस्ताव निर्माणाधीन है, लेकिन निर्माण कार्य सुस्त होने से किसानों में निराशा देखने को मिल रही थी। ऐसे में किसानों की मांग के बाद पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने मामले को संज्ञान में लिया है।

बताते चलें कि नई दिल्ली में कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आग्रह किया। बताया कि केंद्र के निर्माण के बाद क्षेत्र एवं पूर्वांचल के हजारों किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में चल रहे निर्माण कार्य को तेजी में बढ़ाने का आश्वासन दिया कहा कि केंद्र का निर्माण जल्द पूरा होगा जल्द से जल्द इसे किसानों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे जी के कार्यकाल के दौरान जो भी योजनाएं स्वीकृत कराई गई है, उसके लिए निरंतर प्रयास माननीय पूर्व मंत्री जी करते रहेंगे और  सभी कार्यों को पूर्ण कराने का भी कार्य करेंगे।