चंधासी के कोयले के कारोबार में हेराफेरी जारी, एक बार फिर छापेमारी करके सीज किया 300 टन कोयला          ​​​​​​​

वाराणसी से आई जीएसटी एसआईबी की टीम ने चंदासी कोयला मंडी स्थित एक फर्म पर मंगलवार की शाम छापा मारा। इस दौरान टीम ने बिना कागज के मौके पर पड़े तीन सौ टन कोयला को सीज कर दिया।
 

 वाराणसी से आई GST SIB की टीम ने मारा छापा

चंदासी कोयला मंडी के एक फर्म के 300 टन कोयले को किया सीज

जानिए क्यों लेना पड़ा ऐसा एक्शन

चंदौली जिले में वाराणसी से आई जीएसटी एसआईबी की टीम ने चंदासी कोयला मंडी स्थित एक फर्म पर मंगलवार की शाम छापा मारा। इस दौरान टीम ने बिना कागज के मौके पर पड़े तीन सौ टन कोयला को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से कोयला व्यापारियों में हड़कंप मचा गया।


आपको बता दें कि फर्जी और बोगस फर्मों के सहारे चंदासी कोयला मंडी में कोयले की खरीद बिक्री का खेल काफी पुराना है। सीबीआई से लेकर जीएसटी एसआईबी टीम कई बार मंडी में छापा मार चुकी है। 

इसी क्रम में मंगलवार को जीएसटी एसआईबी की टीम कोयला मंडी जांच करने पहुंची।इस दौरान उन्होंने एक फर्म के यहां काफी देर तक कागजों की पड़ताल की। मौके पर टीम की तीन सौ टन कोयला बिना कागज के पड़ा मिला। फर्म संचालक कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर अधिकारियों ने तीन सौ टन कोयला सीज कर दिया।