पुलिस भर्ती परीक्षा की सुविधा दे रही है योगी सरकार, परीक्षा केन्द्रों के लिए लगायी गयी हैं सरकारी बसें ​​​​​​​

 

परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में सफर का मिलेगा लाभ

दिखाना होगा अपना एडमिट कार्ड

 चंदौली जिले के 10 केंद्रों पर 23 अगस्त से होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त में सफर की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा।

आपको बता दें कि जिले में चंदौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदाराजा, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज, पंडित कमला पति त्रिपाठी पीजी कॉलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहले चरण में 23 से 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त तक परीक्षा होगी। 3576 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों के लिए परिवहन निगम ने निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है।

इस सम्बन्ध में परिवहन निगम के एआरएम उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में निशुल्क सफर की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपना प्रवेशपत्र दिखाना होगा। परीक्षा केंद्रों के आधार पर 39 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों से बातचीत की जा रही है।