पिछड़ी जाति के नौजवानों के लिए मौका, फ्री में करें कम्यप्यूटर का कोर्स
 

 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़े वर्गों के लिये संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 17 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जाएगा।
 

कंप्यूटर सीखने की योजना का उठा सकते हैं लाभ

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पढ़ें खबर

17 दिसंबर के पहले इस लिंक पर करना होगा आवेदन

जानिए योग्यता व शर्तें

चंदौली जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि अन्य पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए कंप्यूटर सीखने की योजना आई हुई है। इसके लिए इच्छुक लाभार्थी 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि और अधिक जानकारी के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंदौली जनपद के पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बशर्ते उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक ना हो तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थी की आयु अधिकतम 35 साल हो।

 जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़े वर्गों के लिये संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 17 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जाएगा। इसके अनुसार लेवल ए Backwardwelfareup obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आवेदन की प्रति की प्रिंटआउट लेकर अपने जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी समस्त हार्ड कापी को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के बिछिया कला के कार्यालय में जमा करना होगा।

इसके लिए निम्नांकित योग्यता तय की गयी है...
1- अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का व्यक्ति तथा जनपद का निवासी हो।
2-अभ्यर्थी की न्यूनम शैक्षिक अर्हता (10+2) इण्टरमीडिएट होनी अनिवार्य है।
3- अभ्यर्थी के माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से  एक लाख से अधिक न हो।
4- प्रशिणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो।
5-प्रशिणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।