गंगा कटान से पीड़ित लोगों को निजात दिलाने के लिए चालू हुई गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा

इस जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से मनोज सिंह जनपद के सबसे बड़ी समस्या गंगा कटान से जूझ रहे किसानों को मुआब्जा व उनके विस्थापन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
 

सपा के पूर्व विधायक ने गंगा जी के दुग्धाभिषेक के साथ चालू की यात्रा

स्थानीय लोग भी चल रहे साथ-साथ

सपा नेता अगले 6 दिनों तक करेंगे अपनी पदयात्रा

चंदौली जनपद के समाजवादी पार्टी के सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में गाजीपुर जमनिया से सटे महूजी से लेकर वाराणसी से सटे पड़ाव तक छः दिवसीय गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा प्रारंभ किया ।

<a href=https://youtube.com/embed/8Ts4tldIDIo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/8Ts4tldIDIo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
आपको बता दें कि इस जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से मनोज सिंह जनपद के सबसे बड़ी समस्या गंगा कटान से जूझ रहे किसानों को मुआब्जा व उनके विस्थापन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है।


 इस संबंध में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर यह यात्रा आयोजित की जा रही है भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार होती हुई भी गंगा कटान से जूझ रहे किसानों को कोई निजात व सहायता नहीं मिल रहा है। इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए यह 6 दिवसीय यात्रा की जा रही है ।

<a href=https://youtube.com/embed/ViL6LsIOE1U?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ViL6LsIOE1U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
इस भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियो को जगाकर किसानों के नुकसान का मुआवजा तथा विस्थापित करने का कार्य किया जाए ।
यही नहीं उन्होंने गाजीपुर आने जाने वाले लोगों के लिए माहूजी से गाजीपुर को जोड़ने वाले गंगा में पुल बनाने के लिए भी संकल्प लिया और कहा कि जब भी मैं जनप्रतिनिधि के रूप में बनूगा तो पहला काम सदन में जाकर चंदौली के माहूजी से गाजीपुर को जोड़ने वाले गंगा पुल को बनवाने का काम करूंगा ताकि यहां से गाजीपुर जाकर रोजगार के लिए घूमने वाले लोगों को फिर मौत का सामना न करना पड़े। उनके साथ लोगों का हुजूम भी चल रहा था और जगह-जगह यात्रा का स्वागत का भी सिलसिला जारी है।