गैंगेस्टर में सदर सर्किल ने किया टॉप तो थानों में अलीनगर बना नंबर 1
 

सकलडीहा सर्किल में गैंगस्टर एक्ट के 20 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जबकि चकिया सर्किल में कुल 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं अगर नौगढ़ सर्किल की बात करें तो वहां दो थानों में सिर्फ 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
 

चंदौली जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई

जिला बनने के बाद एक साल में सर्वाधिक गैंगस्टर

अलीनगर पुलिस ने 23 गैंगस्टर पर किया मुकदमा

एसपी अनिल कुमार के फरमान का दिख रहा असर

चंदौली जिले में जब से डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस की कमान संभाली है। तब से योगी सरकार की मंशा को साकार करने में जुटे हैं। चंदौली पुलिस लगातार अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है। पुलिस की तगड़ी कार्रवाई से अपराधी भी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। एसपी ने गैंग बनाकर अपराध करने वाले लोगों पर विशेष रूप से कार्रवाई करायी है, ताकि अपराधी जेल में ही रहें और जेल से बाहर निकलकर अपराध न कर पाएं। इसीलिए पशु तस्करी, शराब तस्करी, गांजा तस्करी, गैंग बनाकर चोरी-लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों ताबड़तोड़ गैंगस्टर लगाया जा रहा है।

चंदौली के पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए निर्देश के बाद 2023 में ताबड़तोड़ गैंगस्टर के कार्यवाही की गई। इस पूरे अभियान में सर्वाधिक मुकदमे सदर सर्किल में दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सर्किल रही है। लेकिन अगर थानों की बात की जाए तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल का अलीनगर थाना गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज करने में नंबर वन पर था। वहां पर सर्वाधिक 23 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि सदर सर्किल में कुल 45 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हुए, जबकि मुगलसराय की पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सर्किल में कुल 36 मुकदमे दर्ज हुए हैं। वहीं सकलडीहा सर्किल में गैंगस्टर एक्ट के 20 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जबकि चकिया सर्किल में कुल 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। वहीं अगर नौगढ़ सर्किल की बात करें तो वहां दो थानों में सिर्फ 14 मुकदमे दर्ज हुए हैं।

अगर थानावार आंकड़े देखें तो अलीनगर  थाने में कुल 23 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे 2023 में दर्ज हुए हैं। उसके बाद दूसरे स्थान पर चंदौली कोतवाली रही है, जहां पर कुल 19 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ, जबकि सैयदराजा कोतवाली में कुल 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा कंदवा थाने में 9, मुगलसराय में 6,  बबुरी में 7,  सकलडीहा में 3, धीना में 3,  धानापुर में 3 और बलुआ में 11 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा चकिया में 6, शहाबगंज में 3, इलिया में 5,  नौगढ़ में 12 और चकरघट्टा में 2 गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हुए हैं।

चंदौली जिले में जनवरी से लेकर जुलाई तक मात्र 17 गैंगेस्ट की कार्यवाही हुई थी, लेकिन अगस्त के महीने में डॉ. अनिल कुमार ने कमान संभाली तो तब से लेकर दिसंबर तक पांच महीने में 112 गैंगस्टर  की कार्यवाही करके अपराधियों की नकेल कसने की कोशिश की है।