गया से आनंद विहार के लिए 4 दिन फिर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए कब-कब खुलेगी ट्रेन

यह ट्रेन शाम को 6:00 बजे खुलेगी और सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलते हुए अगले दिन सुबह 9:15 पर आनंद विहार पहुंच जाएगी।
 

स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए जा रहे हैं फेरे

भीड़भाड़ वाले रूटों पर चलायी जा रही हैं रेलगाड़ियां

बिहार से दिल्ली जाने के लिए 4 फेरे बढ़े

भारतीय रेल ने गर्मी के सीजन में अत्यधिक भीड़ के चलते लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए गया और आनंद के बिहार चलाई जा रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण रेलवे ने इस ट्रेन के चार फेरे बढ़ाने का फैसला किया है।

 पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03639 गया आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल को अब 24, 26, 28 और 30 मई 2024 को गया से चलाया जाएगा। यह ट्रेन शाम को 6:00 बजे खुलेगी और सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते चलते हुए अगले दिन सुबह 9:15 पर आनंद विहार पहुंच जाएगी।

 वहीं गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 25, 27, 29 और 31 मई 2024 को आनंद विहार से दोपहर 12:00 बजे खुलेगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन होते हुए सासाराम के रास्ते अगले दिन सुबह 5:00 बजे गया पहुंच जाएगी। जिन यात्रियों को इस ट्रेन से यात्रा करनी हो वह इस सुपरफास्ट ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं।