कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मौका, घर बैठे NIOS से होगी हाईस्कूल-इंटर की पढ़ाई
​​​​​​​

चंदौली जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं को आगे की शिक्षा मुहैया कराने के लिए अब एनआइओएस (NIOS) का सहारा लिया जाएगा,
 

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की लड़कियों के लिए योजना

अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की घर बैठे होगी पढ़ाई

 ये है सरकार का फरमान

 ऐसे की जा रही है अगले सत्र से तैयारी

 

चंदौली जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं को आगे की शिक्षा मुहैया कराने के लिए अब एनआइओएस (NIOS) का सहारा लिया जाएगा, ताकि लड़कियों की शिक्षा उसके आगे जारी रखने में मदद मिल सके। 

बताते चलें कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं को आगे की शिक्षा मुहैया कराने के लिए अब नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूल (NIOS) का सहारा लिया जाएगा। छात्राएं ओपन स्कूल से घर से ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर सकेंगी। इस तरह से उनकी आगे की पढ़ाई बंद नहीं होगी और उनको घर से बाहर भी नहीं जाना होगा।

आपको बता दें कि चंदौली में 10 कस्तूरबा विद्यालय हैं। प्रत्येक विद्यालय में 100 छात्राओं के हिसाब से 1000 लड़कियों के अध्ययन व निवास की व्यवस्था होती है। यहां पर कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं लगती हैं। इनकी आगे की पढ़ाई भी अच्छे से चलती रहे अब  इसके लिए शासन के साथ विभाग की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी बात  को ध्यान में रखकर अपर राज्य परियोजना निर्देशक मधुसूदन हुलगी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है। पत्र के अनुसार कस्तूरबा गांधी नालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एनआइओएस के साथ जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

बीएलए को निर्देशित किया गया है कि वह सभी कस्तूरबा विद्यालयों में एनआइओएस के शैक्षणिक सामुदायिक पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के सभी संस्था प्रतिनिधियों को निर्देशित करें, ताकि छात्राएं यदि अपने आस-पास किसी इंटर कालेज के न होने पर पढ़ाई से वंचित न रहें। योजना का उद्देश्य बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है।