सैयदराजा राजकीय बालिका छात्रावास में 2024-25 सत्र में प्रवेश प्रारंभ
सैयदराजा के राजकीय छात्रावास में लड़कियों को मिलेगा मौका
9 से 12 तक की छात्राएं ले सकती हैं प्रवेश
दो राजकीय बालिका छात्रावास का हो रहा है संचालन
चकिया में भी जल्द शुरू होगा प्रवेश
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका छात्रावास में छात्राओं के रहने तथा भोजन की व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से किया जाता है। यहां से संचालित छात्रावास में इस वर्ष 2024-25 से प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संचालित राजकीय बालिका छात्रावास सैयदराजा में रहकर पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खास मौका है। यहां रहने वाली छात्राओं के लिए भोजन और रहने के लिए सारी निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
इस छात्रावास में 100 छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इस छात्रवास में प्रवेश के लिए आवेदन मिलने प्रारंभ हो गये हैं। इस छात्रावास में रहने के लिए इच्छुक छात्राएं छात्रावास के वार्डन से मिलकर वहां फॉर्म भर के अपना प्रवेश ले सकती हैं। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को इस छात्रावास में प्रवेश दिया जाएगा।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दालसिंगार यादव ने बताया कि इस सत्र से सैयदराजा के राजकीय बालिका छात्रावास को प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें प्रवेश भी प्रारंभ हो गया है। लगभग 60 छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक दालसिंगार यादव ने यह भी कहा कि छात्राओं के हास्टल के लिए वार्डन, चौकीदार, रसोईया इत्यादि की भी व्यवस्था कर दी गई है। छात्रावास इस सत्र से प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे ही राजकीय बालिका छात्रावास का निर्माण चकिया में भी किया गया है। वहां भी जल्द ही प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा और दोनों छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज या एडेड कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं को वरीयता के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा।