किसान उत्पादक संघ बनाकर कृषि यंत्रों पर पाएं अनुदान, ये है सरकार की योजना
चंदौली में 8 संगठनों को मिला 12 लाख का अनुदान
बाकी किसान भी उठा सकते हैं लाभ
जिले में किसान उत्पादक संगठनों के लिए अच्छा अवसर
आपको बता दें कि जिले में अब तक आठ किसान उत्पादक संगठन इस पर काम कर 12 लाख रुपये का अनुदान हासिल कर चुके हैं। उन्हें शासन की ओर से सुविधाएं दी जा रही है। छोटे और सीमांत किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ावा दे रही है। छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों को जुटाकर उनकी आर्थिक शक्ति और उनके बाजार लिंकेज को बढ़ाने में मदद की है।
बताते चलें कि किसान उत्पादक संगठन जनपद जिले बेहतर तरीके से काम करके कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिले आठ कृषि उत्पादक संगठन का गठन किया गया है। इससे किसानों को कृषि यंत्र लेने पर भारी सब्सिडी दी जा रही है।
यह किसान-सदस्यों द्वारा नियंत्रित स्वैच्छिक संगठन हैं, इसके सदस्य इसकी नीतियों के निर्माण और निर्णयन में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, ताकि किसान समूह के रूप में कार्य करें और अधिक से अधिक कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ लें।
इस संबंध में चंदौली जिले के कृषि विभाग के अवर अभियंता मान सिंह कुशवाहा ने बताया कि जनपद में आठ कृषि उत्पादन संगठन काम कर रहे हैं। इसमें जुड़े किसानों को 12 लाख रुपए तक का अनुदान कृषि यंत्रों पर दिया जाता है। किसान उत्पादक संगठन बनाकर कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।