हैंडओवर होने के बाद शुरू होगी वनांचल में आईटीआई की पढ़ाई और ट्रेनिंग
चकिया में जिले का तीसरा ITI भवन बनाकर तैयार
जल्द ही वनांचल के युवाओं को मिलेगा मौका
मैकेनिकल और बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी की होगी पढ़ाई
12 तकनीकी विषयों की भी कर सकेंगे पढ़ाई
चंदौली जिले के चकिया में 10 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से जिले तीसरे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का भवन बनकर तैयार हो गया है। अब वनांचल के युवा मैकेनिकल और बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी के साथ 12 तकनीकी विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे। लेकिन कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अभी भवन सुपुर्द करने को लेकर टालमटोल कर रहा है। इस चक्कर में 3 साल से पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। अधिकारी भी मामले में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।
आपको बता दें कि रेवसा और नौगढ़ के बाद चकिया में जिले के तीसरे राजकीय आईटीआई का भवन बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन अब तक भवन को व्यावसायिक शिक्षा विभाग को सुपुदर्गी नहीं हुई है। 10 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण किया गया है। वर्ष 2020 में भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसे 2021 में ही पूरा होना था। लेकिन तीन साल का समय बीत गया और भवन को सुपुर्द नहीं किया।
इस सम्बन्ध में राजकीय आईटीआई रेवसा के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि भवन तो बनकर लगभग तैयार है। लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से अभी तक सुपुर्दगी नहीं की गई। बीते तीन से चार माह से टालमटोल किया जा रहा है। भवन के सुपुर्दगी के बाद ही चकिया में नए सत्र की शुरूआत हो पाएगी। अभी फिलहाल रेवसा आईटीआई में 13 व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित है। जहां प्रति वर्ष करीब 416 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है।
इन पाठ्यक्रमों की होगी पढ़ाई
चकिया में शुरू होने वाले नए संस्थान में एक से दो वर्ष अवधि के फीटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, कंप्यूटर, पलंबर, मेकेनिकल, ड्राफ्टमैन, बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी, सहित 10 से 12 पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। प्रत्येक पाठ्क्रम में 20 से 22 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।