राजकीय ITI में प्रवेश के लिए एक और मौका, सीट आवंटन हेतु मिला शासन से निर्देश
चंदौली जिले के युवाओं के पास मौका
राजकीय ITI में ऐसे मिलेगा प्रवेश
एक और मौके का उठा सकते हैं लाभ
चंदौली जिले के माडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसां के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि छात्रों के सीट आवंटन हेतु 18 से 23 सितंबर 2024 तक एक और मौका मिला है, जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस मौके का फायदा उठाकर छात्र अपना प्रवेश पा सकते हैं।
इसके लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना अनिवार्य है...
1. राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद) व अस्थायी पते से सम्बन्धित जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
2. राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट http: www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए रैंक पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक एवं नवीन अवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त होंगे, अभ्यर्थी को उक्त विकल्प में से अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति के अनुसार पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि की प्रविष्टि करने पर उसकी रैंक प्रदर्शित होगी जिसका प्रिन्ट आउट प्राप्त कर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के समय जनपद में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों के विकल्प के सापेक्ष उपलब्ध सीट पर आवंटन हेतु जनपद के नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय संस्थान से दिनांक 18.09.2024 से 23.09.2024 तक सम्पर्क स्थापित कर सकता है।
3. राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
4. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सूचना के अनुसार उसके समस्त प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षिक योग्यता, जाति आदि से जांचोपरान्त सही पाये जाने की दशा में प्रवेश अनुमन्य किया जायेगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने कहा कि अगर इन बातों का ध्यान रखकर आवेदन करेंगे और एडमिशन लेना चाहेंगे तो कोई परेशानी नहीं होगी।