आज से परिषदीय विद्यालयों में सत्र शुरू, अभी तक नहीं बंटे पिछले सत्र के रिपोर्ट कार्ड
30 मार्च तक ही बंटने थे रिपोर्ट कार्ड
जिले के दो लाख बच्चे करते रहे इंतजार
रिपोर्ट कार्ड न मिलने से बच्चे और शिक्षक निराश
बता दें कि बीआरसी पर फोन करने पर इनकी अनुपलब्धता बताई गई। अधिकारियों ने इसे एक दो दिन के बाद बांटने की बात कही। जिले कई विद्यालयों के शिक्षकों का का कहना है कि अभी हमें प्रगति पत्र मिला ही नहीं तो हम बच्चों के अभिभावकों को क्या देंगे।
जिले में 1185 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों में दो लाख आठ बच्चे पढ़ रहे हैं। इनमें 90 प्रतिशत बच्चे वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए, जिनको उनके अभिभावकों की मौजूदगी में प्रगति पत्र दिया जाना था।
शिक्षा सत्र के अंतिम दिन 30 मार्च को बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विद्यालयों पर प्रगति पत्र लेने पहुंचे, लेकिन विभागीय लापरवाही की स्थिति यह रही कि बीआरसी स्तर से विद्यालयों पर प्रगति पत्र भेजे ही नहीं गए। ऐसे में बच्चों में इनका वितरण नहीं हो सका। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों का नंबर मौखिक सुनाकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी।
सदर ब्लॉक बिछियां स्थित प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा मूल्यांकन कार्य हो गया है। 139 बच्चों, अभिभावकों को अंकों का विवरण मौखिक बताया गया। विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि बीआरसी स्तर से प्रगति पत्र न मिल पाने के चलते वितरण नहीं कराया जा सका है। बीते शनिवार को मुख्यालय पर मासिक बैठक भी हुई लेकिन प्रगति पत्र को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। नियामताबाद विकास के मनोज कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खंड के 129 विद्यालयों के 29 हजार 500 बच्चों का परिणाम घोषित कर दिया गया है प्रगति पत्र कुछ विद्यालय ले गए हैं, बाकी के सोमवार को ले जाएंगे। एक से दो दिनों में प्रगति पत्र का वितरण कर दिया जाएगा।
4 लाख का आया था बजट
वार्षिक परीक्षा में पास होने वाले कक्षा एक से आठ तक बच्चों को पहली बार मिलने वाले प्रगति पत्र के लिए सभी विद्यालयों को दो रुपये प्रति छात्र के हिसाब से चार लाख रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है। परीक्षा में कक्षा एक की मौखिक, दो, तीन, चार, पांच में मौखिक और लिखित परीक्षा हुई। कक्षा छह से आठ के छात्र लिखित परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली। परीक्षा खत्म होने के बाद 28 मार्च को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया और 29 मार्च को परीक्षाफल तैयार किया और 30 मार्च रिपोर्ट कार्ड देने योजना थी।
अगले 2-3 दिनों में होगा वितरण
चंदौली जिले के बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीआरसी स्तर से रिपोर्ट कार्ड का वितरण होना है। विभाग की तरफ से परीक्षा का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। बीआरसी स्तर से रिपोर्ट कार्ड विद्यालयों को भेजे जा रहे हैं। दो से तीन दिनों में वितरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।