देखिए कितनी इमानदारी से जांच पड़ताल करते हैं सीओ साहब, प्रधान संघ आंदोलन के मूड में
नईबाजार व सकलडीहा कोतवाली पुलिस की अभद्रता
अभद्र व्यवहार को लेकर प्रधान संघ नाराज
सकलडीहा में लामबंद होकर सीओ साहब को सौंपा ज्ञापन
चंदौली जिले में नईबाजार और कोतवाली पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार को लेकर प्रधान संघ सकलडीहा में लामबंद हो गया है। सोमवार को प्रधान संघ ब्लॉक मुख्यालय से सीओ कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही साथ सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय को पत्रक भी सौंपा था। हालांकि उस समय सीओ राजेश कुमार राय ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रधान संघ को समझा बुझाकर वापस कर दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर उनका गुस्सा भड़क सकता है।
बताते चलें कि प्रधान संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता जेपी चौहान बहरवानी गांव के प्रधान किसी मामले को लेकर नईबाजार पुलिस चौकी गये हुए थे। वहां पर तैनात एक पुलिस कर्मी द्वारा मनमानी किये जाने के साथ साथ बदसलूकी की गयी। जब वह शिकायत को लेकर सकलडीहा कोतवाली पहुंचे तो संघ अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया गया।
प्रधान संघ का आरोप है कि कोतवाली पुलिस द्वारा प्रधान संघ अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया जा रहा है। उससे प्रधान संघ के पदाधिकारियों में गुस्सा है। इसीलिए स्थानीय ब्लॉक के विभिन्न गांवों के दर्जनों प्रधान ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित होकर सीओ कार्यालय आ पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
प्रधान संघ ने चेताया कि नईबाजार में तैनात पुलिस कर्मी और कोतवाली पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई नही होने पर प्रधान संघ आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेगा।