ग्राम प्रधान का 4 वर्षीय पोता लापता, गांव में मचा हड़कंप
बच्चे के न मिलने के बाद थक हारकर परिजनों ने सकलडीहा थाने में सूचना दी और जल्द कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई और बच्चे की फोटो लेकर तलाश में जुट गई है।
May 4, 2025, 21:45 IST
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगाबाद गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्राम प्रधान अरशद अंसारी के पुत्र समीर अली का 4 वर्षीय पुत्र मजहर अली अंसारी रविवार सुबह अचानक लापता हो गया।
परिजनों के अनुसार, मजहर सुबह करीब 9:30 बजे घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह घर के पास से अचानक गायब हो गया। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की, लेकिन शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
बच्चे के न मिलने के बाद थक हारकर परिजनों ने सकलडीहा थाने में सूचना दी और जल्द कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई और बच्चे की फोटो लेकर तलाश में जुट गई है।
गांव में बच्चे के लापता होने की खबर फैलते ही लोगों में बेचैनी और चिंता का माहौल है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।