फरवरी में होने वाली है ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, जानिए जिले में 248 में से कितने लगे उद्योग
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की प्रतीक्षा
52 उद्योगों को धरातल पर लाने का दावा
18 और उद्योग भी लगभग पूरे होने को तैयार
चंदौली जिले में इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश के करार घरातल पर उतरने शुरू हो गए हैं। 248 उद्योगों में 52 उद्योग पूरी तरह से तैयार हैं, अब ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की प्रतीक्षा है। यह समारोह फरवरी में होने की उम्मीद है।
उपायुक्त उद्योग के अनुसार 18 और उद्योग भी लगभग पूरे होने वाले हैं। यह संख्या ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) तक 70 हो सकती है। लगभग तैयार उद्योग की जो प्रक्रिया अधूरी है, उसको पूरा कराया जा रहा, ताकि जनपद का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर हो सके।
दरअसल 10 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसमें 33 करोड़ के 248 एमओयू औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योग। इसमें से अब तक 52 उद्योग धरातल पर स्थापित हो गए हैं। यह उद्योग लगभग 10 करोड़ के हैं। इन उद्योगों के प्रारंभ होने से लोगों को रोजगार मिलेगा। इनमें आधे से अधिक इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। जो उद्योग तैयार हैं, उनमें टूरिज्म, डेयरी, एक्साइज, हैंडलूम, आयुष, कोल्डस्टोरेज और एमएसएमई एक्सपोर्ट आदि भी शामिल हैं।
वाटर विभाग आदि के आवेदन लंबित चल रहे हैं। इससे उद्योग स्थापित होने में देरी हो रही है। सिंगड विंडो सिस्टम प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए शासन की ओर से शुरू किया है लेकिन इसके बाद भी प्रक्रिया में देरी से उद्योग भी देरी से स्थापित हो पा रहे हैं।
इस संबंध में उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट को आयोजित हुए दस महीने का समय बीत गया है। उद्योग स्थापित भी हो रहे हैं लेकिन उद्यमियों के सामने एनओसी, लाइसेंस, जमीनों की धारा 80, ग्राउंड, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। किसी उद्यमी को कोई दिक्कत है तो वह सीधे संपर्क कर सकता है। सभी समस्याओं का हल होगा। जनपद में 52 उद्योग स्थापित हो चुके हैं। अन्य भी कई उद्योग तैयार होने के अंतिम चरण में हैं। शीघ्र पोर्टल पर इनको भी अपडेट किया जाएगा।