चंद्र प्रकाश बीकानेर बैग में ले कर बिहार जा रहा था स्क्रैप हवाला का पैसा, जीआरपी ने किया बरामद
चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जीआरपी थाना क्षेत्र के दिलदारनगर चौकी पुलिस ने प्लेटफार्म पर चेकिंग के दौरान पिट्ठू बैग में 40 लाख रुपए लेकर पटना बिहार जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर स्क्रैप हवाला का पैसा बरामद किया।
आपको बता दें कि माघ मेला के स्नान के लिए जा रही भीड़ के मद्दे नजर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा लगातार चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना के दिलदारनगर चौकी के जवानों द्वारा दिलदारनगर स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।
इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया और पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे सका। जिससे उसके बैग की जबरदस्ती चेकिंग की गई तो उसमें पांच पांच सौ के 80 बंडल नोट मिले। जब उससे इस पैसों के संबंध में पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। तत्काल उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पुलिस स्टेशन लाया गया पूछताछ में उसने अपना नाम चंद्र प्रकाश बीकानेर राजस्थान का निवासी बताया और उसने यह भी बताया कि पैसा दूसरे के द्वारा लाया गया था और मैं दिलदारनगर से इसे पटना बिहार ले जा रहा था। वहां पहुंचने पर लोकेशन दिया जाता और इस पैसे को मैं दूसरे व्यक्ति के यहां पहुंचाता।
इस संबंध में जीआरपी वाराणसी क्षेत्र के क्षेत्राधिकार कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दिलदारनगर चौकी इचांर्ज और आरपीएफ के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था की प्लेटफार्म पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब उसके पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो उसमें से 40 लाख रुपए अवैध रूप से बरामद किया गया । यह पैसा स्क्रैप हवाला का बताया जा रहा है । इसकी विशेष जांच के लिए आईटी टीम को सूचित कर दी गई है ।अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।